छत्तीसगढ़ः 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 2400 नए मामले, रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर-रायगढ़ में ज्यादा संक्रमित


रायपुर में 752, बिलासपुर में 326, दुर्ग में 314, रायगढ़ में 247, कोरबा में 122, जांजगीर-चांपा में 126, जशपुर में 144 समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
corona-virus-2022

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का मामला दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत प्रदेश में 2400 कोरोना पॉजिटव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रायपुर में 752, बिलासपुर में 326, दुर्ग में 314, रायगढ़ में 247, कोरबा में 122, जांजगीर-चांपा में 126, जशपुर में 144 समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

पूरे प्रदेश में 48 हजार 892 सैंपलों की जांच की गई जिसमें मिले कोरोना संक्रमितों के साथ औसत पॉजिटिविटी रेट 4.92 फीसदी पहुंच गया है। नए मिले कोरोना संक्रमितों को मिलाकर अब तक प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6905 हो गई है।

कोरोना संक्रमण की पहली लहर से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में 13 हजार 606 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है और मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है।

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दी और लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग आइसोलेट हो जाएं और लक्षण के आधार पर जांच कराएं।

बताया जा रहा है कि कौशिक के निवास स्थान व कार्यालय में कार्यरत कई अन्य कर्मचारियों के संक्रमित होने की आशंका है। ऐसे में उन्हें भी होम आइसोलेट होने को कहा गया है।



Related