आठ भाजपा नेताओं को नोटिस, इंटरनेट पर सीएम भूपेश बघेल के लिए किए थे घृणित पोस्ट


आठ नेताओं को दिया गया है नोटिस, दो दिनों में मांगा गया जवाब


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Updated On :
Bhupesh Baghel, CM Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से घृणित सामग्री पोस्ट करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठ पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है और उनसे पेश होने को कहा है। पुलिस के इस नोटिस में कहा गया है कि भाजपा सदस्यों द्वारा पोस्ट में कथित तौर पर सीएम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 12 अप्रैल को कांग्रेस ने रायपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दावा किया कि इन बीजेपी सदस्यों के सोशल मीडिया पोस्ट नफरत फैला रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि ये नोटिस शुक्रवार को जारी किए गए।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा, “नोटिस में, इन भाजपा पदाधिकारियों को पुलिस के सामने पेश होने और ऐसी पोस्ट से संबंधित तथ्यात्मक बयान पेश करने के लिए कहा गया है।”

आठ पदाधिकारियों में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा छत्तीसगढ़ के आईटी सेल प्रभारी सुनील पिल्लई, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगी साहू, संभागीय युवा मोर्चा समन्वयक कमल शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा सदस्य शुभंकर व पार्टी कार्यकर्ता बिट्टू पाणिग्रही शामिल हैं। दो दिनों में इन नेताओं से जवाब मांगा गया है।

पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नफरत फैलाने वाले भाषणों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देने वाले उच्चतम न्यायालय के पिछले साल 21 अक्टूबर के आदेश के अनुसार नोटिस जारी किए गए थे।

नोटिस में कहा गया है कि सीएम के खिलाफ अपमानजनक शब्द राज्य के बेमेतरा जिले के बीरपुर में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में थे। स्कूली बच्चों के बीच झगड़े के बाद 8 अप्रैल को राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर बीरनपुर गांव में हिंसा हुई थी। इसमें 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

10 अप्रैल को दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी ‘बंद’ (बंद) के दौरान दो घरों को जला दिया गया था, जबकि रहीम मोहम्मद और उनके बेटे इदुल मोहम्मद के शव 11 अप्रैल को एक मुरुम खदान में कई चोटों के साथ पाए गए थे। मोहम्मद के घर में आग लगाने के आरोप में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

पांचों की पहचान अजय रजक (23), प्रवीण कुमार साहू (27), प्रदीप रजक (21) और दिनेश रजक (23) के रूप में हुई है, जो पड़ोसी खैरागढ़ जिले के पेंडरवानी गांव के निवासी हैं और साथ ही रामहेपुर गांव के संदीप साहू (20) हैं। जहां साहू की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस को रहीम और इदुल की हत्या में अभी तक सुराग नहीं मिला है।

 

 

 

 



Related