बेरोजगारों को मासिक भत्ता देगी सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा


राज्य सरकार के लिए यह ऐलान बहुत परेशानी भरा नहीं होगा क्योंकि यहां बेरोजगारी दर पहले ही काफी कम है लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अगर ऐसा दावा करती है तो एक बजट का एक बड़ा हिस्सा इस पर खर्च करना पड़ेगा।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बड़ी घोषणा की है। गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

सीएम कहा कि आने वाले वित्तीय वर्ष में राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के द्वारा अपने आप में यह बड़ी घोषणा है क्योंकि इस समय देश भर में बेरोजगारी चरम पर है और किसी भी सरकार ने अब तक बेरोजगारी भत्ता देने जैसी योजना शुरू नहीं की है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की यह घोषणा आने वाले चुनावों में एक बड़ा फैसला साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना कांग्रेस शासित दूसरे राज्यों में भी लागू हो सकती हैं। हालांकि ऐसा करना दूसरे राज्यों के लिए छत्तीसगढ़ जितना आसान नहीं होगा क्योंकि 2022 के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शामिल है।

राज्य सरकार का दावा है कि राज्य में 99% लोग अपनी आजीविका हासिल करते हैं। इस दावे की पुष्टि आंकड़े भी करते हैं। बीते साल सितंबर अक्टूबर में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार सितम्बर माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1 फीसदी दर्ज की गई है जबकि सितंबर माह में देश में बेरोजगारी दर का यह आंकड़ा 6.43 फीसदी रहा।

इसके अलावा सीएम बघेल ने अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों को सम्मान निधि देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की संस्कृति और पर्वों के संरक्षण के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध रही है।

सीएम ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी। सीएम ऐलान किया है कि राज्य में महिला व्यवसायियों महिला उद्यमियों महिला व्यापार समूहों और महिलाओं द्वारा शुरू किए जा रहे स्टार्टअप्स को गति देने के लिए भी लगातार काम किए जाएंगे इसके लिए एक नई योजना शुरू की जा रही है।

 



Related






ताज़ा खबरें