बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर SC/ST एक्ट व अन्य धाराओं में FIR दर्ज


पुलिस ने वीडियो की जांच की जिसके बाद आरोपी सौरव पर एसएसी-एसटी एक्ट और अन्य अपराधिक धराओं में केस दर्ज किया गया है।


DeshGaon
छतरपुर Published On :
FIR on Dhirendra Shastri brother

छतरपुर। बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम उर्फ सौरव गर्ग पर फरियादी कल्लू अहिरवार की शिकायत पर बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उस पर SC-ST एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

सौरव उर्फ शालिग्राम ने 11 फरवरी की रात हाथ में पिस्टल लेकर गांव में ही एक दलित की बेटी की शादी में गंडागर्दी दिखाई थी और उसकी इस वारदात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बमीठा थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की जिसके बाद आरोपी सौरव पर एसएसी-एसटी एक्ट और अन्य अपराधिक धराओं में केस दर्ज किया गया है जिसकी पुष्टि खुद खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल ने की है।

बमीठा थाना प्रभारी परशराम डाबर की ओर से एफआईआर में बताया गया है कि वे 20 फरवरी को इलाका भ्रमण पर थे। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के सबंध मे मुखबिर से चर्चा कर ग्राम गढ़ा में तस्दीक की।

वीडियो को लेकर कल्लू अहिरवार पुत्र बल्दुआ अहिरवार निवासी गढा से पूछताछ की। इसी पूछताछ के आधार पर बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई आरोपित शालिग्राम गर्ग निवासी ग्राम गढा के खिलाफ एसएसी-एसटी एक्ट और धारा 294, 323, 506, 427 में केस दर्ज किया गया है।

फरियादी कल्लू पुत्र बल्दुआ अहिरवार निवासी ग्राम गढ़ा थाना बमीठा जिला छतरपुर के मुताबिक,

11 फरवरी 2023 को बेटी सीता अहिरवार की शादी अक्टोहा गांव निवासी आकाश अहिरवार से हो रही थी। रात करीब 12 बजे शादी समारोह के दौरान शालिग्राम गर्ग घर के सामने लगे टेंट में आया और गाली देकर बोला कि तेज आवाज में गाना क्यों बजा रहा है। आरोपित शालिग्राम सिगरेट जलाकर पीते हुए अपने हाथ में कट्टा (पिस्टल) लिए हुए लोगों को डराने-चमकाने लगा।मौके पर खड़े लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। धक्का-मुक्की में किसी की चोटें नहीं आई थीं। टेंट में लगी कुर्सियां तोड़कर नुकसान कर दिया। शालिग्राम बोला मेरी बात नहीं मानोगे तो जान से खत्म कर दूंगा।

कल्लू अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने और लोगों ने शालिग्राम को समझाकर वापस भेज दिया था। मौके पर उपस्थित लोगों को मैं नहीं जानता हूं। शालिग्राम गर्ग हमारे गांव का होने से मुझे और मेरे परिवार को अच्छे से जानता है।

पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि कल्लू अहिरवार ने बताया कि इस वारदात के बाद वे घर पर मेरी बेटी सीता के विवाह समारोह में व्यस्त थे। इसके साथ ही डर से थाने में रिपोर्ट लिखाने नहीं आ सके थे। कल्लू ने पुलिस को बताया कि शालिग्राम गर्ग से मुझे और परिवार को खतरा है।



Related