पथरिया विधायक के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ टीम गठित


– हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में फरार है आरोपी गोविंद सिंह।
– पथरिया विधायक राम बाई परिहार का पति है गोविंद सिंह।
– सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एडीजी एसटीएफ ने दमोह पहुंचकर किया टीम का गठन।


लक्ष्मीकांत तिवारी
दमोह Published On :
patharia-mla-ram-bai-husband-govind-singh
पथरिया विधायक रामबाई परिहार अपने पति गोविंद सिंह के साथ


दमोह। दमोह जिले के हाईप्रोफाइल देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी बसपा विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह परिहार की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की सात टीमें गठित की गई हैं।

सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश के बाद अब एसटीएफ की टीम गठित कर अगली सुनवाई से पहले आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

एडीजी एसटीएफ भोपाल विपिन माहेश्वरी ने दमोह पहुंचकर एसटीएफ टीम का गठन किया है। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस अब सक्रिय दिखाई देने लगी है।

इसी मामले में एडीजी एसटीएफ माहेश्वरी ने सोमवार को दमोह पहुंचकर सर्किट हाउस में आईजी, डीआईजी व एसपी सहित अन्य अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली तथा 7 अलग-अलग टीमों का गठन किया।

बताया गया है कि एसटीएफ की 7 टीमें गोविंद की तलाश में जुट गई हैं जिसमें स्थानीय पुलिस बल को भी शामिल किया गया है। यह सभी टीमें अपने स्तर से अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर गोविंद सिंह की तलाशी कर रही हैं।

हालांकि अभी तक किसी भी टीम की यह जानकारी नहीं लग सकी है कि वह किस क्षेत्र में गोविंद सिंह की तलाशी करने पहुंची है।



Related






ताज़ा खबरें