हटाः सिटी सेंटर लॉज में वैक्सीनेशन शिविर, 370 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


जनप्रतिनिधियों से लेकर धार्मिक संगठनों के प्रमुखों द्वारा भी भ्रांतियां भूल वैक्सीनेशन कराने की अपील लोगों से की गई है और की जा रही है, जिसका असर सोमवार को नगर हटा के राय चौराहा स्थित सिटी सेंटर लॉज में लगाए गए टीकाकरण शिविर में देखने को मिला।


DeshGaon
दमोह Published On :
hata-corona-vaccination

हटा (दमोह)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों से लेकर धार्मिक संगठनों के प्रमुखों द्वारा भी भ्रांतियां भूल वैक्सीनेशन कराने की अपील लोगों से की गई है और की जा रही है, जिसका असर सोमवार को नगर हटा के राय चौराहा स्थित सिटी सेंटर लॉज में लगाए गए टीकाकरण शिविर में देखने को मिला।

इस कोरोना टीकाकरण शिविर में सोमवार को 370 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया। इसमें सभी धर्म के धर्मावलम्बी लोगों ने अपने-अपने परिजनों को वैक्सीन लगवाई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोगों की भीड़ देखने को मिली।

इस दौरान सिटी सेंटर लॉज के संचालक अनिल ताम्रकार, अरुण ताम्रकार ने लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की। इनके साथ ही सुनील राय, बबलू राय, राहुल सोनी सहित अन्य लोगों ने वैक्सीनेशन शिविर में सहयोग दिया।



Related