उत्तराखंड में MP के 26 तीर्थयात्रियों की मौत, सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश


मृतकों के पार्थिव शरीर देहरादून एयरपोर्ट से दोपहर दो बजे तक एयरफोर्स के विमानों से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना किए जाएंगे।


DeshGaon
भोपाल Published On :
uttrakhand bus accident

भोपाल/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम एक बस खाई में गिर गई। इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे।

ड्राइवर ने बताया कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ, लेकिन फिर भी हमने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। चारधाम यात्रा में लोगों का आना-जाना सुरक्षित हो, इसके लिए हम लगातार रजिस्ट्रेशन का काम कर रहे हैं।

सोमवार सुबह पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल दामटा पहुंचे और मौके का जायजा लिया। इससे पहले घायल ड्राइवर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि हादसा कैसे हुआ।

पोस्टमॉर्टम के बाद मध्यप्रदेश के 25 तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह उत्तरकाशी से देहरादून एयरपोर्ट भेज दी गई। मृतकों के पार्थिव शरीर देहरादून एयरपोर्ट से दोपहर दो बजे तक एयरफोर्स के विमानों से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना किए जाएंगे।

खजुराहो से पन्ना जिले के गांवों में एम्बुलेंस से पहुंचाया जाएगा। उधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल के लिए रवाना हो गए।

सीएम शिवराज ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि घायलों का इलाज फ्री हो, इसकी भी व्यवस्था करेंगे।

ये हैं यात्रियों के नाम –

राजकुमार (38),

राजकुंवर (58, महिला),

मेनका प्रसाद (56),

सरोज (54, महिला),

बद्रीप्रसाद (63),

करन सिंह (62),

उदय सिंह (63),

हक्की राजा (60),

चंद्रकली (61, महिला),

मोतीलाल (62),

बलदेव (77, महिला),

कुसुम बाई (77, महिला),

अनिल कुमारी (50, महिला),

कारसन बिहारी (69),

प्रभा (63, महिला),

शकुंतला (60, महिला),

पार्वती (62, महिला),

शीला बाई (61, महिला),

विश्वकांत (39),

चंद्रकला (57, महिला),

कंछेदीलाल (62),

राजाभाई (59),

धनीराम (72),

कामबाई (57, महिला),

वृंदावन (61),

कमला (59, महिला),

रामसखी (63, महिला),

गीताबाई (55, महिला)।



Related