भोपालः राशन दुकानों से एक परिवार को फ्री मिलेगा एक किलो चना, लेकिन कोटा कम


जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर 54 हजार 94 किलोग्राम चना ही उपलब्ध है। अतः सभी परिवारों को यह नहीं मिल सकेगा इसलिए जो लोग पहले दुकानों पर पहुंचेंगे, उन्हें चना दिया जाएगा।


DeshGaon
भोपाल Published On :
gram in ration shops

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की राशन दुकानों पर अब चना का वितरण भी किया जाएगा। इसके तहत यहां के एक परिवार को एक किलो चना फ्री में मिलेगा।

हालांकि, कोटा कम होने की वजह से अधिकारियों ने पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर वितरण करने का फैसला किया है।

बता दें कि राजधानी भोपाल में 3 लाख 10 हजार परिवारों को एकमुश्त दो महीने का राशन दिया जा रहा है और इन्हें अब एक किलो चना भी दिया जाएगा।

जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर 54 हजार 94 किलोग्राम चना ही उपलब्ध है। अतः सभी परिवारों को यह नहीं मिल सकेगा इसलिए जो लोग पहले दुकानों पर पहुंचेंगे, उन्हें चना दिया जाएगा।

चना वितरण में अनियमितता या कालाबाजारी पाए जाने पर दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियमों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने और छह महीने के लिए जेल में बंद करने की कार्रवाई होगी।



Related