भोपालः महिला की दूसरी शादी से नाराज पहले पति ने पति-पत्नी को चाकू से गोदा

DeshGaon
भोपाल Published On :
bhopal murder case

भोपाल/इंदौर। भोपाल में अशोका गार्डन के सेमरा इलाके में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। महिला ने दूसरी शादी की तो उसका पति नाराज हो गया। उसने महिला और उसके दूसरे पति पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों की मौत गई।

बताया जा रहा है कि हत्याकांड में आरोपी के दोस्तों ने भी उसका साथ दिया। फिलहाल आरोपी फरार है।

भोपाल: 2 घंटे का ऑपरेशन कर निकाला युवक के गर्दन में घुसा लोहे का 4 फीट का सरिया –

रायसेन जिले के बाड़ी बरेली में 30 वर्षीय युवक छत से गिर पड़ा। इस दौरान उसकी गर्दन में 4 फीट लंबा सरिया घुस गया, जिससे उसकी जान पर बन आई। उसे भोपाल लाया गया, जहां करीब 2 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सरिया निकाल लिया गया।

हॉस्पिटल के डॉक्टर अखिलेश मोहन लहरी ने बताया कि रंजीत (30) को गंभीर अवस्था में रविवार रात लाया गया। ऊंचाई से गिरने से उसकी गर्दन में मोटा और 4 फीट लंबा लोहे का सरिया घुस गया था, जिसका दूसरा सिरा उसके मुंह में दाहिनी तरफ निकल आया था।

rod in neck

इमरजेंसी में ऑपरेशन कर सरिया निकाला गया। फिलहाल युवक की हालत में सुधार है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

बैतूलः चौकीदार का था किन्नर से अनैतिक संबंध, पहले की हत्या और खुद आत्महत्या –

सारणी जिले की एक नर्सरी में चौकीदारी करने वाले एक युवक ने अपने किन्नर दोस्त की हत्या कर फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच अनैतिक संबंध थे। कहीं राज न खुल जाए, इसलिए युवक ने पहले दोस्त की हत्या की, फिर अपनी जान दे दी।

सारणी एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि 14 जुलाई की रात 2.30 बजे उन्हें निक्की नाम से कॉल आया था। उसने मारपीट की शिकायत की थी। जब टीम ने नंबर पर दोबारा कॉल किया तो नंबर बंद आया। अगले दिन 15 जुलाई को फंदे पर लटकी एक लाश की सूचना मिली। इसकी पहचान हरिओम चौरे के रूप में हुई।

सोमवार को पुलिस को एक और लाश मिली, जो 2-3 दिन पुरानी होने की वजह से सड़ चुकी थी। इस शव पर भी उसी रस्सी के निशान मिले, जिससे हरिओम ने फांसी लगाई थी।

पुलिस का कहना है कि निक्की नागपुर में रहता था, लेकिन वह अकसर सारणी आता-जाता था। हरिओम के परिजन ने भी दोनों के रिश्तों और अवैध संबंधों की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

अशोकनगर में कार कुएं में गिरी, एक शव मिला –

अशोकनगर-पिपरई मार्ग पर सोमवार दोपहर कार सड़क से नीचे उतरकर कुएं में गिर गई। एक शव निकाल लिया गया है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कार में कितने लोग सवार थे।

गाड़ी अशोकनगर से पिपरई की ओर जा रही थी। पिपनावदा गांव के पास हादसा हो गया। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर है।



Related






ताज़ा खबरें