उज्जैन: 736 वोट से हारे मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी परमार रिजल्ट के खिलाफ जाएंगे कोर्ट

DeshGaon
भोपाल Updated On :
mahesh parmar ujjain mayor candidate

भोपाल/इंदौर। उज्जैन महापौर सीट 736 वोट से हारे कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार रिजल्ट के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। वे परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का उपयोग कर परिणाम बदले गए। पहले 923 वोटों से उन्हें हारा हुआ बताया गया, इस पर आपत्ति ली तो 736 वोट से हारा हुआ घोषित कर दिया।

बता दें कि उज्जैन में भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल (134094 वोट मिले) ने जीत दर्ज की। महेश परमार को 133358 वोट मिले थे।

हनीट्रैप मामलाः पैन ड्राइव आरोपियों को देना है या नहीं इस पर फैसला 1 अगस्त को –

इंदौर की जिला कोर्ट में गुरुवार को हनी ट्रैप केस में सुनवाई शुरू हुई। आरोपी आरती दयाल भी कोर्ट में पेश हुई हैं। इस केस में आज कोर्ट ने सभी आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित रहने के लिए कहा।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। 1 अगस्त तक फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। हाई प्रोफाइल हनी ट्रेप मामले में जब्त किए गए पैनड्राइव व इलेक्ट्रॉनिक रेकॉर्ड आरोपियों को दिया जाना है या नहीं इस पर सुनवाई की गई।

वहीं श्वतेता विजय जैन के बैंक खाते खोले जाने, आरती दयाल की कार और जब्त अन्य सामग्री सौंपे जाने को लेकर भी कोर्ट ने सुनवाई की।

उज्जैनः 12 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी – 

उज्जैन में लोकायुक्त ने 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा है। आरोपी नितिन खत्री है। उसने जमीन नामांतरण और सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपये मांगे थे।

बाद में सौदा 12 हजार में तय हो गया। पीड़ित ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी जिसके बाद ट्रैप बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

ujjain lokayukta action

मंदसौरः चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा, प्रशासन ने दुकान तोड़ी –

 मंदसौर में कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर गुमटी वाले एक दंपती की ओर से डिप्टी कलेक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। जब उन्हें पता चला कि वे अफसर हैं तो उनसे माफी मांगी।

हालांकि, डिप्टी कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने दंपती की चाय की गुमटी तोड़ दी। मामले में अधिकारी गुमटी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की बात कह‎ रहे हैं।‎

mandsaur gumti demolished

अजय जामवाल बनाए गए भाजपा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री – 

अजय जामवाल को भारतीय जनता पार्टी ने मध्य क्षेत्र (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) का क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किया है। यह नियुक्ति भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर की गई है।

अजय अब तक पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी क्षेत्रीय महासचिव (संगठन) थे। अब पार्टी की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ इकाइयों की जिम्मेदारी निभाएंगे और उनका केंद्र रायपुर रहेगा।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर इंदौर में प्रदर्शन, कमलनाथ बोले- ओछी हरकत कर रही मोदी सरकार

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ चल रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस ने इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अगुआई में ईडी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया।

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरी भाजपा सरकार मोदी-शाह के योजना के अंतर्गत कांग्रेस के उस परिवार का उत्पीड़न कर रही है, जिस परिवार ने आजादी की लड़ाई में गिरफ्तारियां दी। हम गांधी परिवार के साथ खड़े हैं।

उधर, मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि संवैधानिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक तीनों तरह की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर ओछी हरकतें कर रही है। सोनिया गांधी कांग्रेस की ही नहीं, भारत के जन-जन की नेता हैं और त्याग की मूर्ति हैं।

इंदौर में हो सकता है टी-20 मैच, आएगी अफ्रीका की टीम – 

मध्यप्रदेश के क्रिकेट लवर्स के लिए अच्छी खबर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का एक मुकाबला इंदौर में हो सकता है।

इंदौर को मैच अलॉट हो गया है, लेकिन मुकाबला कब होगा? इसका फैसला अपेक्स काउंसिल की बैठक में होगा।

मुंबई में अपेक्स काउंसिल की बैठक अभी चल रही है। हालांकि मैच के 3 अक्टूबर को होने की बात सामने आई है।



Related






ताज़ा खबरें