MP : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ऐलान, पुलिसकर्मियों को मिलेंगे रुस्तमजी पुरस्कार

DeshGaon
भोपाल Updated On :

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को फिर से रुस्तमजी अवार्ड दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दो साल से रुस्तमजी पुरस्कार बंद था। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के 61 पुलिसकर्मियों को यह अवार्ड तीन कैटेगरी (50 लाख से 5 लाख रुपये तक) में दिया जाएगा।

जल्द ही पुरस्कार देने की तारीख तय कर अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

दो साल से बंद था रुस्तमजी पुरस्कार

पुरस्कार कैटेगरी – पुरस्कृत होने वाले पुलिसकर्मी – सम्मान राशि
परम विशिष्ट – 5 – 5 लाख रुपये
अति विशिष्ट – 6 – 2 लाख रुपये
विशिष्ट श्रेणी – 50 – 50 हजार रुपये
प्रमाण पत्र – 61  –
जबलपुर में अतिक्रमण कर बनाए गए धर्मस्थलों पर हाईकोर्ट सख्त, निगम को फटकार – 
jabalpur-high-court

जबलपुर शहर में अतिक्रमण कर बनाए गए धर्मस्थलों पर हाईकोर्ट एक बार पुनः सख्त हुआ है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में जबलपुर नगर निगम को कड़ी फटकार लगाते हुए सड़कों से धर्मस्थल ना हटाए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की है। मामले में 15 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

रायसेन में पति-पत्नी ने फांसी लगाई, 5 महीने की बेटी व 5 साल के बेटे को छोड़ गए बेसहारा – 

raisen couple suicide

रायसेन में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला वार्ड 9 तहसील के पीछे का है। पति गुड्‌डू तहसील ऑफिस के सामने पान की दुकान चलाता था।

दंपती की पांच माह की बेटी और पांच साल का बेटा है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। सुसाइड की वजह का पता लगाया जा रहा है।

बड़वानी में ट्रक की टक्कर से बस पलटी –

बड़वानी जिले में गुरुवार सुबह बिजासन घाट पर ट्रक ने यात्री बस को टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 16 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा सेंधवा शहर से 16 किमी दूर एबी रोड पर हुआ।

बस राजस्थान के सीकर जिले से महाराष्ट्र के पुणे जा रही थी। एक व्यक्ति का पैर बस के नीचे दब गया, उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कटर से बस की बॉडी काटकर उसका पैर निकाला गया।

raisen bus accident

घायलों को सेंधवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस पलटने से यातायात बंद हो गया। ऐसे में वाहनों की लाइन लग गई।

बिजली गिरने से ग्वालियर-चंबल में 8 व छतरपुर में 3 की जान गई –

ग्वालियर-चंबल में बुधवार को गर्मी, उमस और फिर झमाझम बारिश के बीच कई जगह बिजली गिरी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे ज्यादा मौत श्योपुर में हुईं। छतरपुर में भी मां-बेटे सहित तीन की जान गई।

श्योपुर में कराहल ब्लॉक के अजनोई गांव के पास जंगल में पिकनिक मना रहे 6 दोस्तों पर बिजली गिर गई। तीन दोस्त (रामभरत आदिवासी, दिलीप आदिवासी व मुकेश आदिवासी) की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन दोस्त (दयाराम आदिवासी, सतीश आदिवासी व सोमदेव आदिवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। भिंड में गोरमी थाने के सुकांड गांव में दो महिलाओं (रामकली (70) पत्नी रामभरोसे बघेल, ज्ञानोदेवी (40) पत्नी केशव सिंह बघेल) की बिजली गिरने से मौत हो गई है।

शिवपुरी में बगरबारा गांव में बिजली गिरने से अकलवती (35) पत्नी रामस्वरूप लोधी ने दम तोड़ दिया, जबकि मालती (32) पत्नी वीरेंद्र लोधी घायल हो गईं। ग्वालियर में तिघरा के घंमडीपुरा में नत्थाराम बघेल और जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम बागवई निवासी बेताल सिंह गुर्जर (32) पुत्र हरनाम सिंह गुर्जर ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया।

छतरपुर जिले में बड़ामलहरा थाना इलाके के‎ ग्राम महाराजगंज में रामप्यारी अहिरवार‎ (50), उनका 25 साल‎ बेटा मुकेश अहिरवार गढ़िया‎ तालाब स्थित अपने खेत पर‎ काम कर रहे थे। बिजली मां-बेटे पर आ गिरी।‎ दोनों की मौके पर मौत हो गई।‎

बमनौरा थाना के‎ अमरवां में रेड़ा अहिरवार (50) अगरौठा रोड पर स्थित खेत पर काम‎ कर रहे थे। बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।

विवादित डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर को लेकर भोपाल-जबलपुर में फिल्म मेकर लीना पर FIR –

विवादित डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर को लेकर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई पर मध्यप्रदेश में दो एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। भाजपा नेता दुर्गेश केशवानी ने गुरुवार को लीना के खिलाफ क्राइम ब्रांच भोपाल में मामला दर्ज कराया है।

दूसरी शिकायत जबलपुर के पनागर विधायक सुशील तिवारी के बेटे हर्ष तिवारी ने दर्ज कराई है। बता दें, फिल्म मेकर लीना ने काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया है।



Related