सीएम ने झाबुआ एसपी के बाद कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भी हटाया, रजनी सिंह नई कलेक्टर


सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें मिलने के बाद सीएम ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश मंगलवार को जारी किए।


DeshGaon
भोपाल Published On :
somesh mishra rajni singh uike

भोपाल/झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को को हटाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को सीएम झाबुआ जिले के दौरे पर थे।

इस दौरान ही जनता ने सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं जिसके बाद सीएम ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश मंगलवार को जारी किए।

रजनी सिंह उईके (अपर आयुक्त, राजस्व इंदौर) को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है। संभागायुक्त कार्यालय इंदौर में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ रजनी सिंह मंगलवार को संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा से मुलाक़ात के बाद कलेक्टर झाबुआ के पद पर ज्वॉइनिंग के लिए झाबुआ रवाना हो गई हैं।

 

बता दें, एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के साथ अभद्रतापूर्वक बात करने की वजह से निलंबित कर दिया था।

एसपी तिवारी ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर डीजीपी को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे।



Related