बाग पुलिस ने 50 हजार के इनामी फरार आरोपी रविंद्र उर्फ टेटिया भील को किया गिरफ्तार


ग्राम पिपरी निवासी टेटिया भील को पकड़ने में बाग पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने आरोपी टेटिया को बाग-टांडा बायपास रोड से अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।


DeshGaon
धार Published On :
bagh police arrested accused

धार। जिले में बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों को लेकर धार पुलिस हर दिन पुराने व नए अपराधियों की धरपकड़ कर रही है और इसी क्रम में वारदातों को देखते हुए आरोपी टेटिया भील थाना बाग व कुक्षी के चोरी, लूट, डकैती, डकैती की योजना आदि आठ गंभीर अपराधों में विगत दो वर्षो से फरार था।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा, जुआ-शराब पर कार्यवाही हेतू लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर, मनावर प्रभारी कुक्षी के मार्गदर्शन में 8 जून को थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना बाग को सूचना मिली कि थाना बाग के चोरी, लूट, डकैती के अपराधो में फरार इनामी बदमाश रविंद्र उर्फ टेटिया भील, बाग बायपास टांडा रोड पर अपनी कमर पेंट में एक अवैध 12 बोर देशी कट्टा लेकर घूम रहा है।

8 अपराध व 2 सालों से फरार 50 हजार का ईनामी –

थाना प्रभारी बाग रणजीत सिंह बघेल ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने हमराह बल को लेकर बाग टांडा बायपास रोड़ पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसका नाम-पता पूछते उसने अपना नाम रविन्द्र उर्फ टेटिया पिता गटलिया उर्फ सरदार जाति भील निवासी ग्राम पिपरी थाना बाग जिला धार का होना बताया।

टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेते उसके पास एक अवैध कट्टा मिला, जिसका लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया।

आरोपी का पूर्व से थाने पर स्थायी वारंट होकर आरोपी पर थाना बाग व थाना कुक्षी में चोरी, लूट, डकैती, डकैती की योजना आदि जैसे 8 गंभीर अपराध में भी विगत 2 सालों से फरार चल रहा था जिस पर अलग-अलग मामलों में पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर कुल 50 हजार रुपये इनाम की उद्घोषणा की गई।

आरोपी को अन्य लूट के अपराधों में फरार होने से आरोपी को पृथक-पृथक अपराधों में गिरफ्तार कर लूटे गये मशरूका बरामद करने के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

आरोपी थाना कुक्षी के एक मामले में भी फरार था। इस तरह पिछले दो माह में बाग पुलिस द्वारा 06 लूटों एवं 2 चोरी के प्रकरणों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और निशानदेही पर चोरी गए शत प्रतिशत माल बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उद्घोषित इनाम के अलावा थाना प्रभारी बाग रणजीत सिंह बघेल को 10 हजार रुपये का इनाम एवं स्टाफ को अलग से 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

40 मोटरसाइकिल जब्त की –

बाग पुलिस द्वारा पूर्व में चोरी के प्रकरणों में अपराध क्रमांक 155/2023 धारा 379 भादवि में दहेज का सामान चोरी जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा समान बरामद कर फरियादी को सुपुर्द कराया गया है व अपराध क्रमांक 238/2023 धारा 457, 380 भादवि में चोरी गये 3 लाख 20 हजार रुपये सोना-चांदी के आभूषण पुलिस द्वारा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं 40 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।

इसी तरह जनसेवा सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत थाना बाग पर 24 शिकायतें लंबित थीं जिन्हें थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल द्वारा 22 शिकायतों को निराकरण करवाकर वर्तमान में जनसेवा सीएम हेल्पलाइन की दो शिकायतें लंबित हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आरएस बघेल थाना प्रभारी बाग हमराह सउनि निलेश मालवीय, प्र.आर.830 भावसिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा है।



Related