मेरी संपत्ति हड़प ली, फर्ज़ी खाते खुलवाए और अब गुंडों से धमका रहे हैं, फिर विवादों में धार के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव


मंत्री पर आरोप लगाने वाले होटल मालिक नांदेचा हालही में जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं, उनका कहना है कि मंत्री ने उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार। बदनावर विधायक और राज्य के उघोग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीवगांव के खिलाफ बदनावर के होटल मालिक नितिन नांदेचा ने धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को आवेदन दिया है। नितिन नांदेचा ने अपने इस आवेदन में बताया कि उन्होंने मंत्री दत्तीगांव को रुपए दिए थे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने मंत्री दत्तीगांव पर मानसिक,शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताडित करने के आरोप लगाए है।

नांदेचा ने बताया कि उनके वाहन, भूमि और व्यवसाय पर मंत्री ने अवैध रूप से कब्जा किया है। अपना हक मांगने पर मंत्री द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। नांदेचा वहीं शख़्स हैं जिनकी होटल में मंत्री दत्तीगांव से अपना गहरा दोस्ताना बताने वाली एक महिला के विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। माना जाता है कि इसी वीडियो के बाद नांदेचा की परेशानियां बढ़ गईं।

इस मामले में धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जा रही है। वही मंत्री दत्तीगांव ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

 

खाते से किसी और ने किया लेन-देनः नांदेचा ने शिकायत में बताया कि मंत्री राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव से उनके पुराने संबंध है, जिसके चलते दोनों के बीच कई बार बड़ा लेन-देन भी होता था। उन्होंने बताया कि राजगढ़ की बैंक में एक खाता है जिसमें 31 मार्च तक 70 लाख से अधिक का ट्रांजेक्‍शन हुआ है। नितिन के मुताबिक यह खाता भी उनके नाम से फर्जी खोला गया है। उक्‍त खाते को किसी पाटीदार व्यक्ति द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है। जिससे नेट बैंकिंग के माध्‍यम से कई लोगों को ट्रांजेक्‍शन किए गए है।

 

कार, डंपर और जेसीबी भी हडप लिएः आवेदन में नितिन नांदेचा ने आरोप लगाया कि मंत्री दत्ती‍गाव द्वारा उनकी फोर्ड की लग्जमरी कार, जेसीबी, पोकलेन मशीन और पांच डंपर भी हड़प लिए हैं। मांगने पर मंत्री द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सरदारपुर तहसील स्थित मिडवे ट्रीट होटल को किराए पर लेने के बहाने मंत्री दत्तीगांव ने उस पर भी अनाधिकृत कब्जा कर लिया है, जो मेरे स्वामित्व की होटल है। होटल पर मंत्री सर्मथक अपराधिक प्रवृति के लोगों का जमावड़ा भी रहता है।

आए दिन गुंडे धमका रहे हैः नांदेचा ने कहा कि दत्तीगांव की धमकियों का विरोध करने पर बदमाश आए दिन उनके घर और होटल पर आकर धमका रहे हैं। रुपए मांगने की बात पर कहा जा रहा है कि मंत्री के राज्य में व्यापार करने का वह टैक्स है और ये टैक्स आगे भी देना होगा।

होटल व्‍यापार भी हो गया ठपः नांदेचा ने बताया कि बदनावर की होटल प्राची श्री में तोड़फोड़ होने के बाद से कोई भी आयोजन होटल में नहीं हो रहे हैं। शादियों के सीजन में पूरा होटल बुक रहता था, लेकिन अब मंत्री समर्थकों के डर के कारण कोई भी होटल में मांगलिक कार्य नहीं कर रहा है जिससे बडा आर्थिक नुकसान उठाना पडा रहा है, व्‍यापार भी पुरी तरह ठप हो गए है।

महिला के वायरल वीडियो से शुरु हुई परेशानियां

नितिन नांदेचा का नाम पिछले साल दिसंबर में तब चर्चा में आया था जब एक महिला का वीडियो धार से वायरल हुआ। इस वीडियो में महिला नांदेचा की होटल में थी और होटल स्टाफ से अनबन होने पर मंत्री दत्तीगांव के बारे में काफी कुछ कह रही थी। महिला इस दौरान बेहद आत्मविश्वास में अपनी और दत्तीगांव की करीबी बता रही थी। इसके बाद महिला के साथ दत्तीगांव के कई फोटो भी वायरल हुए जिनमें वे दोनों अच्छे परिचितों की तरह दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसके बाद महिला ने अपने शब्दों पर माफी मांग ली। यह घटना 14 दिसंबर की थी और इसके बाद से ही नांदेचा की परेशानियों में इज़ाफ़ा हो गया।

पुलिस ने इसके बाद 16 दिसंबर को नांदेचा पर ही प्रकरण दर्ज कर दिया। इससे पहले 15 दिसंबर को मंत्री दत्त्तीगांव के समर्थकों ने होटल में तोड़फोड़ कर दी। नांदेचा ने बताया कि इन लोगों में पूर्व जनपद सीईओ बदनावर के पति शरीफ खान, ओमनारायणसिंह, राजेंद्र चंद्रावत, विवेक पाटीदार, विजयसिंह पंवार ने उनके साथ मारपीट भी की। इसके बाद में इन लोगों ने 80 हजार रुपए की फिरौती भी ली और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

 

इस मामले में मंत्री दत्तीगांव किस कदर परेशान थे इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस मामले की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में अपील भी की थी। इस मामले में मंत्री दत्तीगांव ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे सभी आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं।



Related