कलेक्टर-एसपी ने लिया मांडू उत्सव की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा


स्मारकों के मध्य के रास्ते साफ-सुथरे व लाइटिंग के पर्याप्त इंतजाम करने के दिए निर्देश, उत्सव के दौरान माण्डू पहुंच मार्ग को वनवे करने की है प्लानिंग।


DeshGaon
धार Published On :
mandu festival

धार। मांडू उत्सव की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर और एसपी ने यहां की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मांडू उत्सव में आने वाले लोगों, पर्यटकों तथा एडवेंचर्स प्रेमियों को यहां किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न आए इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने गुरुवार को मांडू उत्सव की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में माण्डू में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि जहाज महल से जामा मस्जिद सहित दूसरे स्मारकों तक पैदल आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा रहे।

रास्ता साफ-सुथरा रहे, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहे। पर्यटक अपने परिवारजनों के साथ पैदल मांडू भ्रमण के दौरान जगह को आत्मसात करें और नजारों का आनन्द उठा सके। न केवल मांडू के मार्ग साफ-सुथरे रहे बल्कि मांडू नगर के पहुंच मार्ग के किनारे बसे गांव में भी कूड़े के ढेर और गन्दगी की साफ-सफाई करा दी जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि मांडू उत्सव के मुख्य दिवसों में मांडू पहुंच मार्ग को वनवे करने की भी प्लानिंग है।

देश-विदेश में प्रख्यात मांडू जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मांडू उत्सव का मुख्य उद्देश्य मांडू के प्राचीन इतिहास से दुनिया को रूबरू कराना और इस समृद्ध पर्यटन स्थल का महत्व व पहचान सामने लाना है। साथ ही देश-विदेश से लोगों को इस उत्सव से जोड़ने का है।

ज्ञात रहे कि जिले के प्रमुख उत्सव मांडू फेस्टिवल का भव्य आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा। वर्ष 2019 की भांति इस बार मांडू फेस्टिवल पूर्ण भव्यता और पूरी रौनक के साथ होगा जिसमें देश के ख्यातिनाम कलाकार सुसज्जित रंगमंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

मंचीय कार्यक्रम 5 दिवसीय रहेंगे तथा अन्य गतिविधियां तथा टेंट सिटी लगातार 2 माह तक जारी रहेंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार इस वर्ष मांडू उत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। साथ ही कैबिनेट की बैठक भी मांडू में किया जाना प्रस्तावित है।

उत्सव में सायकिल टूर, स्टोरी टेलिंग, इंस्टाग्राम लाइव टूर, आर्ट एंड क्राफ्रट प्रदर्शनी आदि गतिविधियां 2 माह तक यानी 25 फरवरी 2022 तक निरंतर जारी रहेंगी। मांडू फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून की उड़ान तथा साहसिक गतिविधियां भी प्रतिवर्ष की भांति संचालित होंगी। साथ ही कला प्रदर्शनी, विलेज टूर, हेरिटेज वॉक आदि गतिविधियां भी होंगी।

बैठक के पश्चात कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, एडीएम सलोनी सिडाना, एएसपी देवेंद्र पाटीदार सहित संबंधित अधिकारियों के साथ छप्पन महल, सागर तालाब, मीरा की जिरात आदि स्थानों का अवलोकन किया।



Related