उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था देख डीएम बोले- किसानों को नहीं आनी चाहिए कोई परेशानी


कलेक्टर आलोक कुमार सिंह सनौली और पीपल खेड़ा में बनाए गए उपार्जन केंद्र पहुंचे और वहां की व्यवस्था देखी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-dm-alok-kumar-singh

धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह उपार्जन केंद्र पहुंचे और वहां की व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि अन्नदाता परेशान ना हो, छांव और पानी की व्यवस्था तो ही, गर्मी को देखते हुए मट्ठा और पना की व्यवस्था हो जाए तो कुछ बात बने।

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने यह बात सनौली और पीपल खेड़ा में कही। वे शुक्रवार को सोसायटी द्वारा सायलो के माध्यम से गेहूं खरीदी की तैयारी देखने सनौली और पीपलखेड़ा पहुंचे थे।

समर्थन मूल्य में गेहूं उपार्जन कार्य को व्यवस्थित, सुविधाजनक एवं सुरक्षात्मक रूप से पूर्ण करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने मैदानी क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति एवं खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों पर कैफियत ली।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों सायलो केंद्रों में आसपास के गांवों की 23 सोसायटी गेहूं का उपार्जन करेंगी। कलेक्टर सिंह ने कहा कि व्यवस्थाएं ऐसी रहे कि प्रतिदिन 500 किसान भी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ जाएं तो उन्हें परेशानी ना हो और गेहूं खरीदा जाए।

कलेक्टर ने अधिकारियों से एक किसान से गेहूं खरीदी में लगने वाले समय के बारे में जानकारी ली और कहा कि रजिस्ट्रेशन से लेकर खरीदी तक ऐसी प्लानिंग हो कि किसान को अनावश्यक देरी ना हो।

मॉइस्चर मीटर, छन्ना, किसानों के साथ सोसायटी के स्टाफ के लिए छाया की व्यवस्था और कूलर भी लगवाएं। ज्ञात रहे कि समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं उपार्जन कार्य आज प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें जिले के 109 खरीदी केंद्रों पर गेहूं एवं 11 केंद्रों पर चने तथा मसूर की खरीदी प्रारंभ की जाएगी, जो निरंतर 5 मई तक चलेगी।

खरीदी हेतु किसानों को शासन स्तर से एसएमएस भेजे जा रहे हैं। किसानों से अनुरोध किया गया है कि संबंधित खरीदी केंद्र से संपर्क कर नियत तिथि को अपनी उपज लेकर खरीदी स्थान पर पहुंचे। किसान अपने साथ किसान पंजीयन की कॉपी, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की कॉपी अनिवार्य रूप से लेकर जायें।

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में इस वर्ष ई-उपार्जन पोर्टल पर गेहूं के लिए 59 हजार 932, चना के लिए 9 हजार 163 तथा मसूर के लिए 161 किसानों द्वारा पंजीयन कराये गए हैं।

खरीदी हेतु जिले में स्थापित-109 केंद्रों में से समिति स्तरीय 63, गोदाम स्तरीय 19 एवं सायलो में 23 खरीदी केंद्र है। धार जिले में पहली बार इस वर्ष शासन द्वारा सायलो निर्माण करवाये गए हैं।

सायलो में स्थापित किये गये केंद्र में से नौगांव, देदला, तोरनोद, तिरला-1, तिरला-2, उमरियाबडा, सलकनपुर, उटावद गुणावद-1, गुणावद-2, डेहरी उपडी एवं दिग्ठान कुल-12 केंद्र उटावद ( पीपलखेडा) धार सायलो में तथा 11 केंद्र नागदा-1 नागदा-2, कानवन-1, कानवन-2, कोद, मनासा-1, मनासा-2, पलवाडा-1, पलवाडा-2, तिसगांव-1 एवं तिसगांव- 2 मनाली ( नागदा) बदनावर सायलो पर संलग्न किये गये हैं।

इन केंद्रों से संबंधित कृषकों की खरीदी सायलो पर की जाएगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये एवं महिला स्व-सहायता समूह को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये पूजा महिला स्व-सहायता समूह गुणावद को गेहूं उपार्जन कार्य दिया गया।

इसी प्रकार कृषि उत्पाद समूह को बढ़ावा देने के लिए सर्वोत्कर्ष कृषक उत्पादक कंपनी ग्राम दसाई को खिलेडी-2 पर गेहूं उपार्जन कार्य हेतु नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर सिंह ने सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि सभी पंजीकृत किसान प्राप्त एसएमएस में उल्लेखित दिनांक को अपनी उपज लेकर संबंधित उपार्जन केंद्र में जाकर तौल करावें।



Related