इवेंट कंपनी का दावा मांडू उत्सव सफल, स्थानीय लोगों का कहना- नहीं आए ज्यादा पर्यटक 


इवेंट कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि मांडू उत्सव सफल रहा है लेकिन जब स्थानीय लोगों से पर्यटकों के आने के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि रोज 8 से 10 हजार लोग ही आ रहे हैं।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
mandu utsav paragliding

धार। मांडू उत्सव के नाम पर एक ओर जहां इवेंट कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपये फूंक दिए गए, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या हजारों में ही सीमित रह गई। यहां हर दिन केवल 800-1000 वाहनों की एंट्री नाके पर दर्ज की जा रही है।

इवेंट कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि मांडू उत्सव सफल रहा है लेकिन जब स्थानीय लोगों से पर्यटकों के आने के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि रोज 8 से 10 हजार लोग ही आ रहे हैं। मांडू उत्सव होने के बावजूद भी यहां भीड़ दिखाई नहीं दे रही है।

मांडू उत्सव में इवेंट कंपनी पर्यटकों को आकर्षित करने में रही असफल रही और इतना प्रचार प्रसार करने के बाद भी पर्यटकों को मांडू की और खींच नहीं पाई।

साहसिक गतिविधियों का बीमा है भी या नहीं –

इवेंट कंपनी द्वारा मांडू उत्सव में पर्यटकों के लिए साहसिक गतिविधियों में हवा में सैर कराने के लिए पैराग्लाइडिंग भी कराई जा रही है, लेकिन पर्यटकों को पता नहीं कि पैराग्लाइडिंग का बीमा भी है या नहीं।

लोगों को यही पता नहीं कि जिसमें वे बैठे हैं, अगर वह दुर्घटनाग्रस्त होती है तो क्या इसका लाभ मिलेगा या नहीं। इसके लिए वहां कोई दिशा-निर्देश भी नहीं लगाए गए थे। दूसरी ओर इवेंट कंपनी दावा तो कर रही है कि हम सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।

देशगांव का यह संवाददाता जब मौके पर पहुंचा था, तब एक पर्यटक पैराग्लाइडिंग में बैठने की बात को लेकर इवेंट कंपनी के कर्मचारी से नियमों के बारे पूछ रहा था कि क्या हमारा बीमा रहेगा या नहीं? उनकी सुरक्षा कैसे की जाएगी?

इस बारे में इवेंट कंपनी का कर्मचारी कुछ नहीं बोला और धीरे से बाहर निकल आया। फिर उसने अपने किसी अधिकारी को फोन कर वहां बुलाया, तब वह मौके पर पहुंचे।

इसके बाद इवेंट कर्मचारी ने पर्यटक को कहा कि आपको बैठना हो तो बैठिये, हम आपसे जबरदस्ती बैठने के लिए नहीं बोल रहे। लेकिन उनके द्वारा बीमा होने या नहीं होने की कोई बात नहीं की गई और लंबी बहसबाजी के बाद वह पर्यटक वहां से चला गया।

पता ही नहीं कि मांडू उत्सव है –

इंदौर के पर्यटक देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि हम तो इंदौर से मांडू यूं ही घूमने आए थे लेकि यहां आकर हमें पता चला कि मांडू उत्सव हो रहा है। इस बार मांडू उत्सव का पता ही नहीं चला। हम हर साल मांडू घूमने आते हैं।

बड़े शहरों में भी इवेंट कंपनी को प्रचार-प्रसार करना चाहिए था जिससे हमें भी पता लग सके कि कहीं कोई उत्सव का आयोजन हो रहा है। हम आज यहां आएं हैं तो पता चला कि मांडू उत्सव चल रहा है।

हर मोड़ पर यातायात जवान –

जिला प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था मांडू उत्सव में चाक-चौबंद रही। यातायात व्यवस्था संभालते पुलिस जवान मुस्तैद देखे गए। इस बार यातायात पुलिस द्वारा हर मोड़ पर आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस बल लगा था क्योकि मांडू आने वाले सड़क की चौड़ाई कम और अंधे घुमावदार मोड़ होने से दुर्घटना होती है।

इसलिए वहां पुलिसबल के द्वारा वाहनों की गति कम करने के बाद वाहनों को धीरे से मोड़ पार करवाए जा रहे थे ताकि कोई दुर्घटना ना हो। दुर्घटना से बचने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम इस बार उठाया गया था, जिस कारण इस बार यहां कोई हादसा नहीं हुआ।



Related