आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्रवाई, जब्त कीं 28 लाख की सामग्रियां


धार जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात हजार लीटर से ज्यादा स्पिरिट व अन्य सामग्री जब्त की।


DeshGaon
धार Published On :
dhar excise action

धार। आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ही धार जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात हजार लीटर से ज्यादा स्पिरिट व अन्य सामग्री जब्त की।

हाल ही में प्रदेश में हुए जहरीली शराब कांड को देखते हुए धार जिले में मुखबिरों को लगातार सक्रिय रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा आबकारी वृत्त गंधवानी में आयशर वाहन से परिवहन की जा रही स्पिरिट जब्त कर धारा 34(2),49(1)(क) के अंतर्गत आरोपी आशीष पिता सुखराम कुमरावत निवासी डही तथा विपुल पिता धनसिंह निवासी पंचमहल गुजरात को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण कायम किया है।

धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में धार जिले के वृत्त गंधवानी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय के नेतृत्व में आबकारी बल के द्वारा रविवार को कार्रवाई की गई।

मुखबिर से मिली जानकारी के बाद टीम जोबट फाटे पर अवैध शराब का परिवहन करने वाले आयशर वाहन क्रमांक GJ09V 4536 से कुल 7000 लीटर स्पिरिट जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 34(1)(क),34(2), 49(1)(क) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जब्त की गई सभी सामग्रियों का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 28 लाख रुपये के आसपास है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय, राजेश जैन, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, एकता सोनकर, राजेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक मेघाया, सुरेंद्र मौर्य, पदमा बघेल, बलबीर राठौड़ द्वारा की गई।



Related