मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने की तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई


सरकार द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर जिला धार आलोक सिंह के निर्देशन मे गत दिनों इंदौर अहमदाबाद रोड पर ग्राम कालसाडाखुर्द स्थित रवि ढाबा, ग्राम गुणावद स्थित होटल सादगी एवं श्री बालाजी होटल पर कार्यवाही की गई।


DeshGaon
धार Published On :
dhar-food-safety-inspection

धार। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को विभाग ने तीन प्रतिष्ठानों के चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

सरकार द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर जिला धार आलोक सिंह के निर्देशन मे गत दिनों इंदौर अहमदाबाद रोड पर ग्राम कालसाडाखुर्द स्थित रवि ढाबा, ग्राम गुणावद स्थित होटल सादगी एवं श्री बालाजी होटल पर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही मे रवि ढाबा पर संचालक रवि पिता नवल सिंह परिहार से आटा का नमूना लिया गया एवं अस्वच्छ परिस्थियों मे खाद्य पदार्थ निर्माण एवं भंडारण करने पर थाना सादलपुर मे सोमवार को भारतीय दण्ड विधान के धारा 269 मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें प्रोप्राइइटर नवल सिंह परिहार को भी आरोपी बनाया गया है।

इसी प्रकार होटल सादगी से विनर जीरा एवं श्री वीर बालाजी नमकीन के नमूने जांच हेतु लिए गए और अस्वच्छ परिस्थियों मे खाद्य पदार्थ निर्माण एवं भंडारण करने पर थाना सादलपुर मे सोमवार को भारतीय दण्ड विधान के धारा 269 मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

श्री बालाजी होटल से रिफाइंड सोयाबीन ऑइल का नमूना लेकर अस्वच्छ परिस्थियों मे खाद्य पदार्थ निर्माण एवं भंडारण करने पर थाना सादलपुर में भारतीय दण्ड विधान के धारा 269 मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इन सभी स्थानों पर परिसर में साफ-सफाई भी नहीं पाई गई तथा रसोई में सामग्री भी खुली हुई पाई गई। विभाग के आवेदन पर सादलपुर पुलिस ने कुल तीन प्रकरण दर्ज किए हैं।

पुलिस ने मामले में रवि पिता नवल, सोनू पिता कन्हैया लाल व तौसीफ को आरोपी बनाया है। कार्यवाही के दौरान सचिन लोगरिया, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, महेंद्र कुमार वर्मा एवं आरजी मऊता खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

खाद्य अधिकारी सचिन लोगरिया ने बताया कि

जिले में लगातार कार्रवाई हो रही है। कोई अमानक वस्तु या सामग्री देता है व कोई भी नियम विरुद्ध दुकान होटल या अन्य संचालन करता है तो करवाई होगी।



Related