भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच पर सट्टा लगवाते चार आरोपी पकड़ाए, मोबाइल-टीवी सहित नकद बरामद


राजेंद्र कॉलोनी स्थित एक दुकान में क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा था। टीआई पवार की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकड़ा है।


DeshGaon
धार Published On :
cricket betting dhar

धार। जिले में क्रिकेट सट्टे के मॉड्यूल पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पहले सिंघाना फिर कानवन और अब राजगढ़ में क्रिकेट सट्टा संचालन की सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच के दौरान क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे चार आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। उनके पास से टीवी, मोबाइल सहित नकद बरामद की गई है।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में पूरे जिले में अवैध सट्टे के कारोबार पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

एएसपी देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में शनिवार को राजगढ़ टीआई कमल सिंह पवार की टीम ने राजगढ़ की राजेंद्र कॉलोनी में कार्रवाई की।

राजेंद्र कॉलोनी स्थित एक दुकान में क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा था। टीआई पवार की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकड़ा है।

ये आरोपी पकड़ाए –

राजेंद्र कॉलोनी में क्रिकेट सट्टे की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल रसीद पिता अब्दुल अजीज निवासी मस्जिद मोहल्ला सरदारपुर, आकाश पिता प्रकाशचंद्र धानक निवासी पटेल मार्ग राजगढ़, खलील पिता सलीम खान निवासी पटेल मार्ग राजगढ़ व इमरान पिता अब्दुल रसीद निवासी पटेल मार्ग राजगढ़ को पकड़ा है।

इन पर शासन तर्फे प्रधान आरक्षक रवींद्र चौधरी की रिपोर्ट पर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट-1976 व धारा-66(सी) सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम-2000 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

दुकान से सामान किया जब्त –

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान पर दबिश दी। इस दौरान दुकान में मौजूद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और साथ ही एक एलईडी टीवी, सेटटॉप बॉक्स, 4 मोबाइल सहित नकदी 7600 रुपये बरामद किए गए हैं।

क्रिकेट सट्टे के मामले में पुलिस जांच कर रही है। आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल को भी साइबर एक्टसपर्ट के पास भेजकर जांच करवाई जाएगी ताकि क्रिकेट सट्टे की लिंक खुल सके।

राजगढ़ पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। राजगढ़ के नए टीआई कमल सिंह पवार की नगर में यह पहली बड़ी कार्रवाई है। इससे अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।



Related






ताज़ा खबरें