एक बच्‍चे की मां को कुंवारी बताकर दलाल ने युवक की करवा दी कोर्ट मैरिज


बच्‍चे का पता चलने पर थाने पहुंचा युवक, पुलिस को गिरोह की तलाश, महिला पर धोखाधड़ी सहित अन्‍य धाराओं में केस दर्ज।


DeshGaon
धार Published On :
marriage fraud

धार। शहर के नौगांव थाने पर फर्जी शादी करवाने का मामला सामने आया है, जहां एक दलाल ने महिला को कुंवारी बताकर युवक की शादी करवा दी और उससे 1 लाख 40 हजार रुपये हड़प लिए।

जब युवक को महिला के शादीशुदा होने की जानकारी लगी तो उसके होश उड़ गए। साथ ही महिला का पहले से एक बच्चा होने की भी बात सामने आई तो युवक ने नौगांव थाने पर पहुंचकर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा दिया।

पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्‍तार कर लिया है और साथ ही आरोपी दलाल की तलाश में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरियादी राहुल पिता शंभुलाल चावड़ा माली निवासी ग्राम गजनीखेड़ी थाना भाट पचलाना-उज्जैन ने आरोपी महिला शर्मिला पिता रेवाराम पति सोनु निवासी भोगावा चौकी मोरटक्का थाना औंकारेश्वर-खंडवा व दलाल रूमाल सिंह पिता गुमान सिंह निवासी ग्राम खरमपुरा-बड़वानी के खिलाफ नौगांव थाना धार में धारा-420, 120बी व 34 भादवि के तहत केस दर्ज करवाया है।

प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने महिला शर्मिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दलाल रूमाल सिंह की तलाश की जा रही है।

दूसरा आधार कार्ड लगाकर की थी शादी –

पुलिस के अनुसार दोनों की शादी गत 17 नवंबर को ही हुई है। यह शादी धार कोर्ट में शपथ पत्र पर की गई थी। इसके बदले फरियादी राहुल ने दूसरे पक्ष को 1 लाख 40 हजार रुपये दिए थे, लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि महिला शर्मिला की पहले से शादी हो चुकी है। साथ ही उसका एक बच्चा भी है।

इस कारण राहुल ने धार के नौगांव थाना पहुंचकर केस दर्ज करवाया। साथ ही शर्मिला को भी गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस के अनुसार शर्मिला ने नाम बदलकर यानी दूसरा आधार कार्ड लगाकर शादी की थी।

गिरोह के एंगल से जांच करेगी पुलिस –

जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों का संपर्क दलाल रूमाल सिंह के जरिये हुआ था। दोनों की शादी रूमाल सिंह के माध्‍यम से ही हुई थी।

चूंकि शादी धार कोर्ट में हुई, इसलिए प्रकरण भी धार में दर्ज किया गया। पुलिस अब इस मामले में गिरोह के एंगल से आरोपी दलाल रूमाल सिंह की तलाश कर रही है।

रूमाल सिंह के गिरफ्त में आने पर कई जानकारी सामने आ सकती है। धार में शादी के नाम पर पूर्व में भी कई तरह की धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में भी पुलिस उसी एंगल से जांच करेगी।



Related






ताज़ा खबरें