सरकारी दावाः नल-जल योजना के तहत गांव के सभी परिवारों को हो रहा नियमित पेयजल वितरण


मनावर विकासखंड के ग्राम डोंचा की सभी बसाहट में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सभी परिवारों को नियमित रूप से हो रहा पेयजल वितरण।


DeshGaon
धार Published On :
dhar water tank supply

धार। भारत सरकार की मंशा अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल पहुंचाना प्रस्तावित है। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा पेयजल की व्यवस्था के लिए ग्रामों में नल जल योजना का कार्य स्वीकृत कर प्रारम्भ कर दिया गया है जिसमें उच्च स्तरीय टंकी, संपवेल का निर्माण एवं पाइपलाइन वितरण कर नल से जल पहुंचाना मुख्य कार्य है।

धार जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सरदारपुर अन्तर्गत लगभग 65 प्रतिशत से अधिक परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग के खंड सरदारपुर कार्यपालन यंत्री आरएस चौहान ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस वर्ष खंड में नल से जल पहुंचाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जिसमें कार्य की गुणवत्ता की विभागीय अमले द्वारा नियमित निगरानी भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मनावर विकासखंड के ग्राम डोंचा में नल जल योजना 57.89 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है। यह योजना 2020 के अंत में स्वीकृत होकर 2022 के मध्य में प्रारंभ हुई।

चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत एक नलकूप खनन कर 3160 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है जिसमें 256 घरेलू नल कनेक्शन दिये गये हैं। आरसीसी उच्चस्तरीय टंकी की क्षमता 75 किलोलीटर है जिसका संपवेल 20 किलोलीटर की क्षमता का है।

इस टंकी के माध्यम से टोंटी द्वारा ग्राम की सभी बसाहट में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से ग्राम के सभी परिवारों को पेयजल वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है।

इस विषय में ग्राम मे जाकर चर्चा की गई तो वहां के निवासी गजरी बाई पति बालू सिंह जर्मन ने बताया कि इस योजना के आने के बाद अब नियमित रूप से नल से जल उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के पूर्व पानी की बहुत समस्या थी। उन्होंने योजना के लिए मुख्यमंत्री एवं सहर्ष विभाग का आभार व्यक्त किया।

योजना से लोगों को मिलने लगा पानी –

निसरपुर की ग्राम पंचायत बेडवालिया में जल जीवन मिशन के तहत पानी मिलने लग गया है। जल जीवन मिशन तहत हर घर नल योजना से ग्राम पंचायत बेडवालिया की गरीब बस्तियों तक हर घर नल योजना का पानी पहुंचने से महिलाओं के चेहरों पर अलग खुशी झलक रही है।

बेडवालिया की प्रमिला पति मोहन का कहना है कि पहले पानी लेने के लिए हैंडपंप पर मजदूरी छोड़कर घंटों नंबर लगाकर पानी के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन जब से जल जीवन मिशन के नल लगे हैं तब से घर के सारे काम समय पर हो जाते हैं। मजदूरी भी कर पाते हैं।

मोनिका पति राहुल, सूरज पति हारु का कहना है कि पानी मिलने पर अब राहत मिली है। इसके लिए गांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया है।



Related