गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किला मैदान में जवान जमकर कर रहे रिहर्सल


जिले के गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट, परेड के साथ ही शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा।


DeshGaon
धार Published On :
dhar rday parade

धार। गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। दोपहर बाद होमगार्ड व पुलिस के जवान रिहर्सल कर तैयारियों में जुटे हैं। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर किला मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पुलिस व होमगार्ड के जवानों के द्वारा मैदान में परेड की रिहर्सल की जा रही है।

परेड रिहर्सल डीएसपी निलेश्वरी डावर व सूबेदार मितेश राठौड़ के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। 73वें गणतंत्र दिवस को लेकर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी से ही मैदान में रिहर्सल प्रारंभ कर दिया गया था।

यहां प्रतिदिन एसएएफ जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान परेड में शामिल होकर रिहर्सल कर रहे हैं। कोविड की तीसरी लहर के कारण इस बार स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया गया है।

इस बार केवल एक प्लाटून एसएएफ व एमपी पुलिस के दो, होमगार्ड व जिला पुलिस बल महिला की एक-एक प्लाटून शामिल होंगी। वन विभाग की एक प्लाटून व बैंड पार्टी भी रहेगी जिसको लेकर 17 जनवरी से लगातार सुबह-शाम जवानों के द्वारा परेड रिहर्सल किया जा रहा है।

जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कलेक्टर डॉ. पंकज जैन मुख्य अतिथि होंगे तथा उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व संयुक्त परेड की सलामी ली जाएगी।

साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी करेंगे। समारोह में मार्च पास्ट, परेड के साथ ही शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी –

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9 से 9.10 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान गाया जाएगा। प्रातः 9.10 से 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9.15 से 9.35 बजे माननीय मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। प्रातः 9.35 से 10 बजे परेड की सलामी एवं परेड कमांडरों से मुख्य अतिथि का परिचय, 10 से 10.30 बजे झांकियों का प्रदर्शन, 10.30 से 11 बजे तक पुरस्कार वितरण एवं कार्यक्रम का समापन होगा।



Related