गैस की टंकी में छुपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने जब्त किए एक लाख तक के सामान


जब टंकियों की बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि गैस टंकियों में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध देशी-विदेशी शराब बरामद हुई। इस दौरान मौके से बाइक चालक फरार हो गया।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-gas-liqour

धार। जिले में लगातार अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में जिले के वृत्त धरमपुरी गैस सिलेंडर में छुपाकर ले जा रहे शराब को जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मुखबिर से मिली खबर के आधार पर आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए एबी रोड पर मुंबई की ओर से आ रही बिना नंबर की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर तान गैस टंकियां लादकर ला रहे शख्श को रोका गया।

जब टंकियों की बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि गैस टंकियों में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध देशी-विदेशी शराब बरामद हुई। इस दौरान मौके से बाइक चालक फरार हो गया।

सिग्नेचर व्हिस्की 12 बोतल, रॉयल स्टैग व्हिस्की 12 बोतल, बैगपाइपर व्हिस्की 48 पाव, ब्लू चिप व्हिस्की 66 पाव, देशी शराब प्लेन 90 पाव मिलाकर कुल 24 बोतल 186 पाव विदेशी/देशी कुल मात्रा 53.28 बल्क लीटर समेत दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया। जब्त वाहन एवं शराब की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है।

इसके साथ ही आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक एसएन सिंगनाथ, रोहित मुकाती, प्रीति मंडलोई एवं आरक्षक बलवीर सिंह राठौर ने अहम भूमिका निभाई।



Related