हाईवे पर अवैध कट और खराब सड़कों से बढ़ते हादसे, जिम्मेदार बेपरवाह


इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर अवैध कट और खराब सड़कों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। टोल टैक्स वसूली के बावजूद सड़कें बदहाल हैं, प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है।


आशीष यादव
धार Published On :

इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर अवैध कट और जगह-जगह खराब सड़कों के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं। हाईवे पर मौजूद दो टोल प्लाजा पर हर दिन लाखों रुपये की वसूली की जाती है, लेकिन सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। जगह-जगह गड्ढों और धंसी हुई सड़कों के कारण वाहन चालकों को जोखिम उठाकर सफर करना पड़ रहा है। वहीं, पेट्रोल पंप और ढाबा संचालकों द्वारा बनाए गए अवैध कट हादसों को और बढ़ा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही।

अवैध कट बन रहे जानलेवा, हादसों का बना शॉर्टकट

हाईवे पर घाटाबिल्लोद से लेकर राजगढ़ तक अवैध कटों की भरमार है, जिससे यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। पेट्रोल पंप और ढाबा संचालकों ने अपनी सुविधा के लिए हाईवे पर अवैध कट बना दिए हैं, जिससे वाहन चालक सीधा हाईवे पर चढ़ सकें। हालांकि, ये कट हादसों को न्योता दे रहे हैं। प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सरकार के नियमों की अनदेखी

सरकारी नियमों के अनुसार, हाईवे पर अनधिकृत कट बनाना गैरकानूनी है, लेकिन इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कई पेट्रोल पंप संचालक और स्थानीय दुकानदार अवैध कटों का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। वाहन चालक अमित सिंह का कहना है कि,

“एनएचएआई और प्रशासन इन अवैध कटों को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा, जिससे हादसे बढ़ते जा रहे हैं।”

हर महीने 150 सड़क दुर्घटनाएं, 641 लोगों की मौत

अवैध कट और खराब सड़कों के चलते जिले में सड़क हादसों की संख्या चिंताजनक बनी हुई है। बीते साल जिले में 2,074 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 2,052 लोग घायल हुए और 641 लोगों की मौत हो गई। यानी हर महीने लगभग 150 दुर्घटनाएं हो रही हैं। जागरूकता अभियानों के बावजूद हादसों में कोई कमी नहीं आई है।

बेसहारा पशु भी बना रहे संकट

रात के समय हाईवे पर घूमने वाले बेसहारा पशु भी हादसों की बड़ी वजह बन रहे हैं। कई बार पशु सड़क के बीचों-बीच बैठे रहते हैं, जिससे वाहन चालक अचानक नियंत्रण खो बैठते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। प्रशासन ने इस पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

जिम्मेदारों की अनदेखी, सुधार कार्य सुस्त

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी सुमेश बांझल के अनुसार, कुछ अवैध कटों को बंद किया जा रहा है और खराब सड़कों की मरम्मत का काम भी चल रहा है। हालांकि, अभी भी कई जगह स्थिति जस की तस बनी हुई है। हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी अवैध कटों को बंद किया जाए और सड़क मरम्मत का कार्य तेज किया जाए, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके।

 


Related





Exit mobile version