जल जीवन मिशनः 817 गांवों की 814.64 करोड़ रुपये लागत की योजनाओं को मिली मंजूरी


1473 ग्रामों में से जल जीवन मिशन अंतर्गत 817 ग्रामों की 814.64 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं।


DeshGaon
धार Published On :
jal-jeevan-mission

धार। धार जिले में कुल 1473 ग्रामों में से जल जीवन मिशन अंतर्गत 817 ग्रामों की 814.64 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं।

कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड ने बताया कि स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 529 योजनाओं के 492 ग्रामों के कार्य पूर्ण, 177 योजनाओं 204 ग्रामों कार्य प्रगतिरत तथा 21 योजनाओं के 22 ग्रामों नवीन अनुबंध संपादित किये जान से कार्य अप्रारंभ है एवं 62 योजनाओं के ग्राम 68 ग्रामों की निविदा प्रक्रियाधीन है।

31 ग्रामों की प्रशासकीय स्वीकृति माह मई में प्राप्त होने से इनकी निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रकियाधीन है। जिले में पूर्ण तथा प्रगतिरत योजनाओं के माध्यम से माह मई तक 255557 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये गये हैं।

जिले में मप्र जल निगम मर्यादित भोपाल के माध्यम से 7 समूह जल प्रदाय योजनाओं के द्वारा घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 1249 ग्रामों को आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है।

मप्र जल निगम की 7 योजनाओं में से 5 योजनाओं (राजोद, बाग, रिंगनोद, मान एवं लोवर नर्मदा समूह योजना) के कार्य प्रगतिरत हैं, जिनके माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वित की गई एकल ग्राम योजनाओं में बल्क वाटर के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जाना है।

इसके अतिरिक्त 12 वृहद समूह योजनाओं (माही डेम आधारित तथा अपर नर्मदा समूह योजना) की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एस.एल.एस.एस.सी.) द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।



Related