
जिले में कोतवाली पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में 20 गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 4,50,000 रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वास्कले के निर्देशन में की गई। इस विशेष अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने किया।
CEIR पोर्टल से मिला ट्रैकिंग में सहारा
गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करने के लिए पुलिस ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का उपयोग किया। यह पोर्टल खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने और ब्लॉक करने में मदद करता है। पुलिस ने तकनीकी सहायता से इन मोबाइलों की जानकारी जुटाई और संबंधित लोगों तक उन्हें वापस पहुंचाया।
अभियान अगस्त से जनवरी तक चला
पुलिस का यह अभियान अगस्त 2024 से 27 जनवरी 2025 तक चला। इस दौरान पुलिस ने लगातार कोशिशें कीं और 20 मोबाइल फोन ट्रेस करने में सफलता हासिल की। इस विशेष प्रयास में कोतवाली पुलिस टीम ने लोगों का विश्वास जीतने का काम किया। अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने राहत महसूस की और पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। मोबाइल मालिकों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनकी तत्परता और ईमानदारी की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक ने की अपील
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा, “पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए तत्पर रहती है। हम आगे भी इस तरह के अभियान जारी रखेंगे।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने मोबाइल फोन को संभालकर रखें और यदि गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। इस अभियान में थाना प्रभारी समीर पाटीदार, प्रधान आरक्षक अरविंद चौहान, आरक्षक अमर चौधरी, राममूर्ति रावत, पुष्पा सिसोदिया और आरक्षक संजेश चौहान का विशेष योगदान रहा।
CEIR पोर्टल: गुम हुए मोबाइल खोजने का डिजिटल उपाय
CEIR (Central Equipment Identity Register) एक सरकारी पोर्टल है, जो मोबाइल ट्रैकिंग और चोरी रोकने के लिए बनाया गया है। यह पोर्टल मोबाइल के IMEI नंबर के जरिए उसे ब्लॉक कर ट्रैक करने में मदद करता है। यदि कोई व्यक्ति मोबाइल खो देता है, तो वह इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकता है। पुलिस इस पोर्टल का उपयोग कर गुम हुए मोबाइल को खोजने की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाती है।