रात्रि गश्त में कोतवाली पुलिस ने जब्त किया अंग्रेजी शराब की पेटियों सहित चारपहिया वाहन


पुलिस ने वाहन नंबर सहित चेचिस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही मामले में नौगांव क्षेत्र के एक व्यक्ति को संदिग्ध होने के तौर पर पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है। हालांकि अभी मामले में गिरफ्तारी होना शेष है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-kotwali-station

धार। रात के अंधेरे में सुनसान सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती कार का पुलिस टीम ने पीछा करके रोकने का प्रयास किया तो चार पहिया वाहन का चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन के अंदर अंग्रेजी शराब की पेटियां जमी हुई थीं, ऐसे में पुलिस उक्त वाहन को अपने साथ लेकर थाने पर पहुंची व मामले की जांच शुरू की।

सूत्रों की मानें तो उक्त वाहन में रखी हुई शराब धार के नौगांव क्षेत्र निवासी एक युवक की है तथा शराब की पेटियां बड़वानी क्षेत्र से धार आई थी जिसे रात्रि में ही अलग- अलग स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा किया तो चालक मौके से भाग गया।

गौरतलब हैं कि अवैध गतिविधयों पर लगाम लगाने के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में धार के सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

टीआई कमल सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन क्रमांक एमपी-09 सीएम-1430 आंनद चौपाटी से सीधे तेजी गति में जा रही थी। इसी दौरान गश्त वाहन के अंदर बैठे पुलिसकमियों को शंका हुई जिसके बाद उक्त चार पहिया वाहन का पीछा करके घेराबंदी की गई।

तब चालक गंजीखाना क्षेत्र में वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो अंदर की ओर शराब की पेटियां जमी हुई थी। पंवार के अनुसार वाहन में दो लाख 37 हजार रुपये कीमत की शराब जब्त कर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

इधर मामले में पुलिस ने वाहन नंबर सहित चेचिस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही मामले में नौगांव क्षेत्र के एक व्यक्ति को संदिग्ध होने के तौर पर पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है। हालांकि अभी मामले में गिरफ्तारी होना शेष है।



Related