जमीन का जादूगर अनुज तिवारी उर्फ भोला को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोला तिवारी कहीं भी फरार नहीं हुआ था। वह घर में ही छुपकर बैठा था जिसे आज नौगांव पुलिस ने सिल्वर हिल स्थित उसके घर गिरफ्तार किया है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
bhola tiwari dhar

धार। कॉलोनी के बंधक प्लॉट की हेरा-फेरी में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार कुख्यात भूमाफिया अनुज तिवारी उर्फ भोला तिवारी को रविवार की रात नौगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कुख्यात भूमाफिया जमीनों की हेराफेरी करने वाला जादूगर कई कॉलोनियों के बगीचे की जमीनों को बेचकर पैसे कमाने वाले जमीन माफिया आरोपी भोला उर्फ अनुज तिवारी एव इंदौर के गौतम जैन के विरुद्ध नगर पालिका के सीएमओ के द्वारा नौगांव थाने पर निहाल नगर में करोड़ों रुपये के 19 बंधक प्लॉट बेचे जाने पर प्रकरण दर्ज करवाया गया था।

तिरला थाना क्षेत्र में भी जमीन की धोखाधड़ी के आरोप में भोला तिवारी सहित अन्य आरोपी नवीन जोशी पर एक महिला ने प्रकरण दर्ज करवाया था। जमीन माफिया भोला तिवारी निहाल नगर के बंधक प्लॉट में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था।

कॉलोनाइजर गौतम जैन भी फरार है। रसूख के बल पर कॉलोनी में फ्री में पार्टनर बनने वाले भोला तिवारी को आज उसी के घर से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोला तिवारी कहीं भी फरार नहीं हुआ था। वह घर में ही छुपकर बैठा था जिसे आज नौगांव पुलिस ने सिल्वर हिल स्थित उसके घर गिरफ्तार किया है।

आज पुलिस भोला तिवारी को न्यायालय में पेश करेगी और पुलिस रिमांड की मांग करेगी जिससे पुलिस पूछताछ में निहाल नगर के अलावा भी अन्य धोखाधड़ी व जमीन की हेराफेरी के संबंध में पूछताछ करेगी।

आपको बता दें कि भूमाफिया भोला तिवारी जीरो से हीरो तक का सफर तय कर चुका है और अब धोखाधड़ी व जमीन के हेराफेरी में आरोपी है।

प्रकरण के बाद से गायब था –

आरोपी भोला तिवारी लंबे समय से फरार चल रहा था जो आज घर में ही था। बता दें कि आरोपी की एफआईआर के बाद से ही फरार चल रहा था। 27 मार्च से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था।

आज मुखबिर की सूचना से आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ा गया लेकिन आरोपी ने पुलिस को बड़ा चकमा दिया। कई बार कोर्ट के दरवाजे भी खटखटाएं मगर कोर्ट से भी अग्रिम जमानत खारिज़ कर दी गई व आत्म समर्पण के लिए कहा गया।

जमीन अफरा-तफरी मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद से तिवारी और जैन की तलाश में पुलिस जुटी थी।

यह था मामला –

धार में कलेक्टर कार्यालय से महज 500 मीटर दूरी पर निहाल नगर साई रेसीडेंसी नाम से कॉलोनी है। इस कॉलोनी में विकास कार्य परमिशन हेतु नगरपालिका में गरीब वर्ग के लिए आरक्षित 19 प्लाॉट बंधक रखे गए थे।

इस मामले में नगरपालिका को सूचना दिए बगैर और बगैर पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किए बंधक भूखंडों को विक्रय कर शासन के साथ धोखाधड़ी की गई थी।

नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला के संज्ञान में यह मामला आने के बाद जानकारी जुटाई गई जिसके बाद कॉलोनी मालिक गिन्नी रियलिटी के गौतम जैन और मुख्तियार धार निवासी भोला तिवारी के विरुद्ध धारा 420 और 406 में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें धारा 406 गैर जमानती है।

लाइसेंस निरस्ती की भी करवाई की –

पुलिस में दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने के बाद कॉलोनाईजर का लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई भी प्रक्रिया में शुरू हो गई है।

नगरपालिका ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार को पत्र लिखकर मामले के संबंध में जानकारी दी है। एसडीएम से कॉलोनी का नवीनीकरण लाइसेंस निरस्त करने के लिए लिखा है। इस पर भी शीघ्र कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में प्लॉट बंधक रखे गए थे।

कोर्ट में किया पेश –

बंधक प्लॉट को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी भोला तिवारी को गिरफ्तार किया गया और रात को उसे थाने पर लाया गया। सुबह जिला कोर्ट में लाया गया जहां पुलिस की सुरक्षा में उसे पेश किया गया।

नौगांव थाने द्वारा रिमांड मांगी गई जिसे कोर्ट ने 11 मई तक की रिमांड दी है। अब नौगांव पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी व अन्य मामले भी सामने आने की बातें की जा रही हैं।



Related