महाकाल लोकः लोकार्पण कार्यक्रम के लिए धार जिला प्रशासन को मिला 50 बसों की व्यवस्था का जिम्मा


धार से 2500 से ज्यादा लोगों को लेकर जाएंगी ये 50 बसें। वहां सुनेंगे प्रधानमंत्री का भाषण, इन यात्रियों के लिए खाने से लेकर स्वास्थ्य सुविधा भी रहेगी।


DeshGaon
धार Published On :
buses for mahakal lok

धार। मोक्षदायिनी नगरी अवंतिका में राजाधिराज महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के निकट बनाए गए महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धार से भी सैकड़ों की संख्या में लोग उज्जैन पहुंचेंगे। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा 50 बसों की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

विभागीय पत्र प्राप्त होने के बाद धार प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला शहरी विकास अभिकरण की धार शाखा ने उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर आरटीओ, स्वास्थ्य विभाग सहित जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है।

साथ ही जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इसको लेकर प्रशासन की अति महत्वपूर्ण बैठक भी जल्द होगी जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उज्जैन पहुंचने के लिए सभी बसें बदनावर होकर ही जाएंगी। ऐसे में इस मार्ग पर विशेष व्यवस्था बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी एसडीएम वीरेंद्र कटारे को दी गई है।

प्रभारी होंगे, वही ले जाएंगे उज्जैन –

उज्जैन जिले के नजदीक धार जिले की सात विधानसभा में से सबसे नजदीक बदनावर, सरदारपुर, पीथमपुर व धार अनुभाग लगता है। इन स्थानों से सबसे ज्यादा बसें कार्यक्रम वाले दिन सुबह धार से जाएंगी।

इन 50 बसों में सवार होकर 2500 से ज्यादा लोगों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एसडीएम बड़ी पंचायतों को मिलाकर एक बस को निर्धारित स्थान पर पहुंचा देंगे, जहां से बस के प्रभारी सभी को लेकर एक साथ उज्जैन के लिए निकलेंगे।

 

हालांकि कुक्षी, मनावर व गंधवानी से भी लोग बसों से जाएंगे, किंतु इन स्थानों से उज्जैन की दूरी बहुत ही ज्यादा अधिक है। ऐसे में पास के क्षेत्रों से भीड़ जुटाने का विशेष प्रयास किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बसों के साथ एक प्रभारी व सहायक रहेगा, जिसकी जवाबदारी रहेगी कि बस में बैठाकर सभी को नियत स्थान तक ले जाएं तथा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी को उन वाहनों से ही पुन अपने गांव तक लेकर आएं।

राज्य शासन द्वारा जारी पत्र में उज्जैन के आसपास के करीब 15 जिलों को बसें भेजने का टारगेट दिया गया है, जिसमें धार को 50 बसें भेजने के लिए कहा गया है।

मेडिकल टीम भी रहेगी, दिक्कत आने पर मिलेगी सहायता –

जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में जा रही बसों को लेकर धार से एक मेडिकल टीम भी जाएगी, जो बसों के आसपास रहेगी। किसी भी प्रकार की सूचना पर मेडिकल टीम तुरंत संबंधित बस तक पहुंच जाएगी।

इसके साथ ही बसों में भी मेडिकल किट मौजूद रहेगी। वहीं जिन बसों को धार से भेजा जा रहा हैं, उन बसों के साथ जा रहे प्रभारियों के नंबर भी धार में मौजूद रहेंगे। अगर उज्जैन में संबंधित बस में कोई दिक्कत आती है तो तुरंत ही दूसरी बस भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।

प्रभारी अधिकारी नेहा शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धार से भी कई लोग जा रहे हैं। अभी 50 बसों को भेजने के निर्देश मिले हैं।

इसके हिसाब से ही बसों के लिए आरटीओ सहित संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, जो सभी व्यवस्थाएं करेंगे। बसों से जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं आए। इसके लिए प्रभारी व सहप्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।



Related