शराबी बेटे को मां ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे तो कर दिया फालिया से वार


करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को ग्राम बडदा की पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से हथियार जब्त किया व बेटे मकरान ने हत्या करने की बात भी कबूल कर ली है।


DeshGaon
धार Published On :
dhar murder attempt

धार। डही क्षेत्र में शराब के लिए रुपये मांगने की बात को लेकर कलयुगी बेटे ने मां के साथ विवाद किया और मां ने रुपये देने से मना कर दिया तो बेटे ने फालिये से हमला कर दिया जिसमें मां की मौत हो गई।

गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम रात्रि में करीब 11 बजे गांव पहुंची व पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शनिवार की सुबह एफएसएल टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची व मामले में मर्ग कायम कर परिजनों से घटना को लेकर चर्चा की जिसके बाद आरोपी को धार छोड़ने के पूर्व ही पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

मामले में हत्या की धाराओं में आरोपी बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

पहले वार में बची तो किया दूसरा वार –

जानकारी के अनुसार डही ब्लॉक के ग्राम अम्बापुरा बड़ी में रात्रि के नौ बजे महिला सुरली बाई पति जबर सिंह से बेटे मकरान ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे, किंतु महिला ने रुपये देने से मना कर दिया।

इस बात पर ही विवाद होने के कुछ देर बाद अचानक बेटे मकरान ने मां सुरली बाई पर फालिया से प्राणघातक हमला कर दिया।

महिला के पति जबर सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि पहले बेटा मजदूरी करके घर के कामों में मदद करता था, किंतु गुजरात से वापस आकर कुछ दिन क्षेत्र में मजदूरी की लेकिन बाद में उसने काम करना छोड़ दिया।

अभी कहीं पर भी नौकरी नहीं कर रहा था, रात के समय घर के बरामदे में बैठे हुए थे तभी बेटे मकरान ने आकर विवाद किया। पहले आरोपी बेटे ने फालिये से व़ार किया तो पत्नी ने बचने का प्रयास किया।

इस दौरान फालिया बायें हाथ पर लगा व अंगूठा कटकर नीचे गिर गया। उसे बचाने के लिए दौड़े थे, किंतु दूसरा हमला आरोपी ने सिर पर किया था, जिसके कारण ही पिछले हिस्से में चोट लगी। पुलिस ने परिवार से जानकारी के बाद सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

6 घंटे की मशक्कत के बाद मिला आरोपी –

डही के थाना प्रभारी उनि प्रकाश सरोदे के अनुसार सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी हथियार लेकर फरार हो गया था। घटना की जांच करते हुए एक टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया।

इस दौरान करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को ग्राम बडदा की पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से हथियार जब्त किया व बेटे मकरान ने हत्या करने की बात भी कबूल कर ली है।



Related