सरकारी ज़मीन पर हुए कब्जों पर चला बुलडोजर


इस क्षेत्र में सड़क से लगी ड्रेनेज लाईन से 15 फीट तक पूरा अतिक्रमण हटाया गया है यहां पर कई लोगों ने अपनी जमीन से आगे ओटले से लेकर कमरे तक बना लिए थे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार। राजस्व विभाग के अमले ने गुरुवार को शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग के अधिकारियों की टीम नागदा-गुजरी हाईवे पर नौगांव क्षेत्र से लगी हुई फांसी वाली टेकरी पर सड़क मार्ग से लगी हुई शासकीय जमीन पर मकान बनाकर कर रखे अतिक्रमण को हटाया।

इस क्षेत्र में सड़क से लगी ड्रेनेज लाईन से 15 फीट तक पूरा अतिक्रमण हटाया गया है यहां पर कई लोगों ने अपनी जमीन से आगे ओटले से लेकर कमरे तक बना लिए थे। इन कमरों पर कंक्रीट की छत डाल रखी थी, जिसे भी जेसीबी के माध्यम गया है। सुबह 10 बजे से शुरु हुई कार्रवाई दोपहर तक चलती रही।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार विनाेद राठौड, नायब तहसीलदार, पटवारी, नपा का अमला व नौगांव पुलिस टीम मौजूद रही।

डेढ़ माह पहले किए थे चिन्हित …

दरअसल इस मार्ग के दोनों और लोगों ने ड्रेनेज लाइन तक अतिक्रमण कर लिया था, इस स्थान पर कई लोगों के पास पटटे भी है। उन्होंने भी पट्टे को लेकर आवंटित जमीन से कहीं अधिक निर्माण कर लिया था, ऐसे में करीब डेढ़ माह पहले राजस्व विभाग ने रोड के बाद की शासकीय जमीन को छोड़ने को लेकर नपती करते हुए चूने की लाइन डाल दी थी तथा लोगों को स्वयं ही सामान हटाने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद किसी भी व्यक्ति ने घर के बाहर कर रखे निर्माण को नहीं हटाया, जिसके बाद गुरुवार सुबह राजस्व विभाग की टीम पहुंची।

मार्ग के एक ओर से अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया। इधर मार्ग के दूसरी ओर भी राजस्व विभाग ने अतिक्रमण को चिन्हित कर लोगों को समझाइश देकर स्वयं ही हटाने के लिए कहा हैं, अन्यथा कार्रवाई के संकेत अधिकारियों ने दिए है।

पक्का निर्माण भी तोडा …

फांसी वाली टेकरी से लगे रोड पर रहने वाले कई लोगों ने पक्का निर्माण करते हुए अपनी जमीन के आगे एक से दो कमरें बना लिए थे, तथा कुछ लोगों ने घर के आगे दुकान बना ली थी। ऐेसे में सभी पक्के निर्माण को भी तोड़ा गया हैं, साथ ही शासकीय भूमि पर बने शौचालय काे भी अतिक्रमण बताते हुए कार्रवाई की गई हैं।

विभाग के अधिकारियों ने करीब 15 मकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने विरोध भी किया व कुछ महिलाएं बार-बार जेसीबी के सामने आने का प्रयास करने लगी। किंतु पुलिस बल ने सभी लोगों को हटाया व क्षेत्र की बिजली काटने के बाद निर्माण तोड दिए गए। गुरुवार को राजस्व विभाग की करीब 6 घंटे अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई चली है।

ढाबा भी तोडा …

घरों के बाहर से हटाए जा रहे अतिक्रमण के साथ ही राजस्व विभाग ने शासकीय जमीन पर बने एक ढाबे भी जेसीबी चलाकर उसका पूरा हिस्सा तोड दिया गया है। टेकरी क्षेत्र पर शिवांग नाम से बने ढाबे को लेकर कार्रवाई की गई है।

करीब 6 हजार वर्ग फीट पर बने ढाबे को तोडा गया है। इसके साथ ही फोरलेन पर ब्रिज के नीचे बने सोनू रेस्टोरेंट को लेकर भी कार्रवाई की हैं, यहां पर रेस्टोरेंट मालिक ने आगे की ओर टीन शेड बना लिया था, जिसे भी हटाया गया है।

तहसीलदार विनोद राठौड के अनुसार हाईवे मार्ग पर अपनी हद से अधिक निर्माण करके अतिक्रमण किया गया था, जिसका सीमांकन पूर्व में हो चुका था। तथा लोगों को स्वयं ही हटाने के लिए कहा गया था, नहीं हटाने पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया है।



Related