चिलम पीते नौगांव पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट में 26 प्रकरण दर्ज


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त सीएसपी व एसडीओपी के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियों को नशे में लिप्त स्थान/आरोपियों को चिन्हित कर आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।


DeshGaon
धार Published On :
dhar kachchi sharab

धार। जिला अंतर्गत आठ विभिन्न थानों में अवैध शराब बेचने वाले होटल, ढाबों एवं खरीदी-ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के 26 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से कुल 396 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब कुल कीमत 43 हजार 160 रुपये जब्त की गई है।

थाना डही पुलिस ने ग्राम उमेदपुरा में हाथ भट्टी से बनी महुआ की शराब पर कार्यवाही करते हुए कुल 201 लीटर कच्ची शराब जब्त की जबकि खुले सार्वजनिक स्थान पर चिलम पीते थाने नौगांव पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक में अवैध शराब के भंडारण, परिवहन, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

सीएम ने इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को निष्क्रिय करने के निर्देश दिए थे।

इस निर्देश को ध्यान में रखते हुए धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त सीएसपी व एसडीओपी के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियों को नशे में लिप्त स्थान/आरोपियों को चिन्हित कर आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

उक्त निर्देशों के तहत जिले में मंगलवार को समस्त सीएसपी व एसडीओपी, थाना प्रभारियों ने अधिकारी/कर्मचारियों के साथ थाना क्षेत्र में होटल, लॉज, ढाबों पर सघन चेकिंग की।

इस दौरान 38 संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग करते हुए आठ विभिन्न थानों में अवैध शराब बेचने वाले होटल, ढाबों एवं खरीदी-ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के 26 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से कुल 396 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 43 हजार 160 रुपये की जब्त की।



Related