नौगांव पुलिस ने आदतन अपराधी के खिलाफ की एनएसए की कार्रवाई, भेजा गया इंदौर केंद्रीय जेल


अपराधी थाने का लिस्टेड गुंडा है तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बावजूद लगातार मोहल्ले में मारपीट कर रहा था जिसके बाद पुलिस ने रासुका के तहत प्रकरण तैयार किया था।


DeshGaon
धार Published On :
dhar police imposed nsa

धार। नौगांव पुलिस टीम ने धार के एक आदतन अपराधी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है जिसके तहत अपराधी को गिरफ्तार करते हुए इंदौर केंद्रीय जेल भेजा गया है।

अपराधी थाने का लिस्टेड गुंडा है तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बावजूद लगातार मोहल्ले में मारपीट कर रहा था जिसके बाद पुलिस ने रासुका के तहत प्रकरण तैयार किया था।

टीआई आनंद तिवारी के अनुसार अन्ना उर्फ आनंद पिता बुधा उम्र 40 साल निवासी ब्रह्राकुंडी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, अपराधी अन्ना ने वर्ष 2005 से 2010 तक में लूट, चोरी व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था।

वर्ष 2010 में बंटिया रामामाली की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। प्रकरण में कोर्ट ने वर्ष 2012 में आरोपी अन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जिसके बाद से ही आरोपी जेल में बंद था।

वर्ष 2022 में पेरोल पर बाहर आने पर अपराधी ने मोहल्ले में रहने वाले परिवार पर प्राणघातक हमला किया था। साथ ही एक माह पूर्व भी मारपीट की थी, ऐसे में कुल 8 प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को कल रात में उसके घर पर से ही गिरफ्तार किया है।

आरोपी रुपये समाप्त होने के बाद घर आया था तथा गुजरात भागने की तैयारी में था, लेकिन सूचना पर पुलिस पहुंची व गिरफ्तार करते हुए इंदौर जेल भेजा गया है।



Related