अवैध शराब के धंधे में लिप्त कांग्रेस पार्षद पुत्र पवन चौहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार


हर बार पुलिस इसे पकड़ती है व कार्रवाई भी करती है लेकिन कोर्ट से जमानत मिलते ही वह हर बार अवैध शराब के धंधे में लग जाता है। आरोपी पवन की मां धार के नौगांव में वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद है।


DeshGaon
धार Published On :
parshad son liquor sell

धार। शहर में लगातार अवैध शराब का कारोबार जारी है और इसे लेकर ही पुलिस ने पार्षद पुत्र पवन चौहान को अपनी गिरफ्त में लिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे पहले भी कई बार इसे पकड़ा है, लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आकर फिर से अपने अवैध शराब के काम वापस लग जाता है।

हर बार पुलिस इसे पकड़ती है व कार्रवाई भी करती है लेकिन कोर्ट से जमानत मिलते ही वह हर बार अवैध शराब के धंधे में लग जाता है। आरोपी पवन की मां धार के नौगांव में वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद है।

जानकारी के अनुसार घाटाबिल्लोद पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि एमपी14सीबी2593 नंबर के वाहन से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है जिसके बाद सेजवानी फाटे पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हाई रेंज की शराब की कुल 15 पेटी जप्त की।

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक शर्मा ने बताया कि

आरोपी पवन पिता हेमेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब परिवहन करने के इस धंधे से आरोपी पवन पिछले चार साल से जुड़ा हुआ है तथा गत दिनों धार में नौगांव पुलिस ने अवैध शराब जब्त की थी लेकिन मौके से वह फरार हो गया था। आरोपी ने उसके बाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी। ऐसे में अब ये दूसरा मामला भी आबकारी एक्ट में दर्ज हुआ है।

 

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर स्थित सेजवाया फाटे पर चार पहिया वाहन से पुलिस टीम ने अवैध शराब की पेटियों को जप्त किया है, उक्त वाहन से धार की कांग्रेस से महिला पार्षद के पुत्र द्वारा शराब का परिवहन किया जा रहा था।

इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाकर चौराहे पर वाहन को रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन आरोपी चालक ने वाहन को भगाने की कोशिश की। हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के पुत्र को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया।

शराब की पेटियां लेकर आरोपी इंदौर की ओर से आ रहा था, ऐसे में आरोपी को बुधवार दोपहर में कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त करेगी ताकि आरोपी को शराब उपलब्ध करवाने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जाए।

इसके साथ ही जिस वाहन से शराब लेकर आई जा रही थी उसके मालिक के बारे में भी पुलिस आरटीओ के माध्यम से जानकारी जुटा रही है।



Related