पुलिस ने अवैध शराब समेत दो वाहन किए जब्त, छह आरोपी भी हुए गिरफ्तार


मंगलवार सुबह कोतवाली पुलिस को शराब से भरे हुए दो वाहन धार में आने की सूचना मिली जिसके बाद सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन व कोतवाली टीआई कमल सिंह पंवार की टीम मौके पर पहुंची व कार्रवाई को अंजाम दिया।


DeshGaon
धार Published On :
dhar-liqour-seized

धार। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध शराब परिवहन से लेकर जुआ व सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में मंगलवार सुबह कोतवाली पुलिस को शराब से भरे हुए दो वाहन धार में आने की सूचना मिली जिसके बाद सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन व कोतवाली टीआई कमल सिंह पंवार की टीम मौके पर पहुंची व कार्रवाई को अंजाम दिया।

कोतवाली टीआई पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलाश नगर कॉलोनी क्षेत्र से वाहन क्रमांक एमपी-04 जीए- 5196 पिकअप वाहन व आल्टो कार क्रमांक एमपी-09 डब्लूवी- 7287 को जब्त किया गया है। दोनों वाहन की शराब सहित कुल कीमत 15 लाख रुपये है।

इनमें से एक वाहन में 30 पेटी व दूसरे वाहन में 15 पेटी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने राहुल पिता प्रहलाद, प्रकाश पिता कनिराम, वीरेंद्र पिता उमराव, दीपक पिता जयंति, कमल पिता अशोक, सुनिल पिता सुभाष को गिरफ्तार करके कुल दो प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किए हैं।

पंवार के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो कानवन निवासी व दो महू क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम में एएसआई दीपक पंवार, एएसआई हेमंत राजपुरोहित, प्रधान आरक्षक नीलेश यादव, प्रआ गजेंद्र, प्रआ धर्मेंद्र व आरक्षक शुभम शामिल थे।



Related






ताज़ा खबरें