धारः किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, दो युवतियों समेत पांच लोग गिरफ्तार


पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान में बने दो कमरों से दो युवक व दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया जबकि एक युवक जो मकान के आस-पास रेकी हेतु खड़ा था, उसे भी हिरासत में लिया गया।


DeshGaon
धार Updated On :
dhar sex racket busted

धार। शहर के दीनदयाल कॉलोनी में किराये के मकान में सेक्स रैकेट का स्थानीय पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। इस मामले में दो युवतियों व सेक्स रैकेट के सरगना समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी सेक्स रैकेट सरगना दिनेश परमार घाटाबिल्लोद क्षेत्र से युवतियों को बुलवाकर व पुरूष ग्राहकों से 500-500 रुपये लेकर वेश्यावृति के अनैतिक कृत्य करवाता था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम धार निलेश्वरी डावर, समस्त सीएसपी/एसडीओपी व थाना प्रभारियों के साथ-साथ साइबर क्राइम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी के तहत साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने जिले में चल रहे अवैध देह-व्यापार व सेक्स रैकेट की गोपनीय जानकारी पाने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय किया।

साइबर क्राइम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड धार का रहने वाला दिनेश उर्फ दिनु परमार इन दिनों धार शहर में दीनदयाल कॉलोनी में किराये के मकान में वेश्यावृति का अनैतिक धंधे का संचालन कर रहा है।

मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम धार निलेश्वरी डावर, नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र सिंह धुर्वे एवं थाना प्रभारी कोतवाली समीर पाटीदार को सूचना से अवगत कराया गया।

साइबर क्राइम ब्रांच धार टीम, थाना कोतवाली टीम व महिला थाने की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान मकान नंबर 123 एलआईजी दीनदयाल कॉलोनी धार पर घेराबंदी कर दबिश दी।

पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान में बने दो कमरों से दो युवक व दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया जबकि एक युवक जो मकान के आस-पास रेकी हेतु खड़ा था, उसे भी हिरासत में लिया गया।

तीनों युवकों का नाम-पता पूछने पर उन्होने अपना नाम दिनु उर्फ दिनेश (25 साल) पिता लुनाजी परमार निवासी बस स्टैंड कलाली के पीछे थाना कोतवाली धार (दलाल), जयदीप (25 साल) पिता विजय दीक्षित निवासी दौलत नगर कालोनी थाना कोतवाली धार (ग्राहक), राहुल पिता प्रहलाद पंवार निवासी प्रकाष नगर कालोनी थाना कोतवाली धार (ग्राहक) बताया।

पकड़ी गईं दोनों युवतियां घाटाबिल्लोद क्षेत्र की रहने वाली हैं, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि दिनु उर्फ दिनेश परमार निवासी धार से उनकी जान-पहचान है तथा दिनु के ही फोन करने पर वह धार वेश्यावृति करने हेतु आती हैं।

पुरूष ग्राहक से दिनु ही पैसे की रकम उगाता था और उन्हे 500/- रुपये प्रति पुरूष ग्राहक के हिसाब से पैसे देता था। महिला पुलिसकर्मियों ने युवतियों की अलग से तलाशी ली जिसमें उनके पास से मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक चीजें मिलीं।

पुलिस टीम द्वारा मौके से चार मोबाइल फोन, 1250 रुपये व अन्य सामग्री जब्त कर तीनों युवक व दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली लाया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 617/22 धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली धार समीर पाटीदार, सउनि गजेन्द्र सिंह, सउनि निलेश यादव, सउनि रामनरेश तिवारी, प्रआर. सुनील, प्रआर. आशीफ, प्रआर. जितेन्द (अजाक), आर. रवि एवं महिला थाने से मप्रआर. ममता व साइबर क्राइम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि भेरू सिंह देवड़ा, सउनि राम सिंह गौर, प्रआर. गुल सिंह, प्रआर. राजेश, आर. बलराम, आर. राहुल, आर. संग्राम, साइबर सेल धार से आर. सर्वेश सिंह, आर. प्रशांत सिंह, आर. शुभम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Related