श्री श्याम हॉस्पिटल के नवीन परिसर का आज होगा शुभारंभ, कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव होंगे मुख्य अतिथि


श्री श्याम हॉस्पिटल धार के नवीन परिसर का शुभारंभ आज कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में हुआ। समारोह में कई प्रमुख नेता और समाजसेवी भी शामिल हुए।


DeshGaon
धार Published On :

धार शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए श्री श्याम हॉस्पिटल के नवीन परिसर का शुभारंभ आज 24 जून को प्रातः 10:30 बजे मांडू रोड स्थित गर्ल्स कॉलेज के सामने किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित मुख्य अतिथि होंगे कारगिल युद्ध के हीरो, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव।

कैप्टन यादव, जिन्हें “टाइगर हिल का टाइगर” कहा जाता है, रविवार 23 जून की शाम धार पहुंचे। इंदौर से धार के रास्ते में कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। शहर में कैलाश नगर रहवासी संघ और केवलश्री परिवार द्वारा भी उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व सुंदरबन कॉलोनी स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जहां अस्पताल के सर्जिकल डायरेक्टर डॉ. संजय अनिल राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।

शुभारंभ समारोह में कैप्टन यादव के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, धार विधायक नीना वर्मा, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और भाजपा जिलाध्यक्ष नीलेश भारती विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धार के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. चौधरी करेंगे।

श्री श्याम हॉस्पिटल, जो पिछले दो वर्षों से शहरवासियों को सेवा दे रहा है, अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अपने नवीन भवन में मरीजों की सेवा के लिए और बेहतर रूप में तैयार है।



Related