बलिदान दिवस पर धार में स्थापित होगी क्रांतिवीर भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु की प्रतिमा


यात्रा आयोजक राजीव यादव ने बताया कि अमर शहीद की मूर्ति अनावरण तथा क्रांति मशाल यात्रा में पहुचेंगे शहीद सुखदेव-राजगुरु के वंशज। क्रांति मशाल यात्रा 23 वें वर्ष में प्रवेश होने पर आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।


DeshGaon
धार Published On :
dhar shaheed diwas

धार। देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानी, भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान और राष्ट्रीय स्वाभिमान हेतु बलिदान दिवस 23 मार्च को शहीद क्रांति मशाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

नगर में निकलने वाली क्रांति मशाल यात्रा 22 वर्ष पूर्ण कर 23वें वर्ष में प्रवेश करेगी। 23 वर्ष की अल्प आयु में और 23 तारीख को अमर शहीद भगत सिंह ने देश के लिए बलिदान दिया था। इस 23वें वर्ष को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस बार बड़े स्तर पर तैयारी की गई है।

मशाल यात्रा आयोजक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि

इस वर्ष यह यात्रा गुरुवार शाम 6 बजे मोतीबाग चौक परिसर से प्रारंभ होकर गाछावाड़ी, पौ चौपाटी, राजवाड़ा ,आनंद चौपाटी, जवाहर मार्ग, उटावद दरवाजा, मोहन टॉकीज, उदाजीराव चौपाटी होते हुए शहीद स्मारक वाणी टीवीएस पर पहुंचेगी। सौभाग्य और दुर्लभ अवसर है कि इस वर्ष आप और हम सभी मिलकर वाणी टीवीएस के सामने अमर शहीद भगत सिंह जी, शिवराम राजगुरुजी और सुखदेव जी थापर की मूर्तियों का अनावरण होगा।

समारोह की अद्वितीय, अनुपम ,अप्रतिम, अभूतपूर्व, विशेषता यह होगी कि सुखदेवजी के वंशज विशालजी नैयर और राजगुरुजी के वंशज सिद्धेश राजगुरुजी जलियांवाला बाग से मिट्टी लेकर पहुंचेगे और मूर्ति का अनावरण कर गरिमामय सानिध्य भी प्राप्त होगा।

हर घर से अफजल निकलेगा कि राष्ट्र विरोधी मानसिकता को समाप्त करने और हर घर से भगत सिंह निकलेगा के संकल्प के साथ और जालियांवाला बाग की ऐतिहासिक मिट्टी को नमन करने के लिए आपको अपने साथ एक मिट्टी का दीपक इन शहीदों के सम्मान में अवश्य लेकर आना है।

आप सभी युवा साथियों, माताओं, बहनों, बंधुओं से सादर निवेदन है कि शहीद क्रांति मशाल यात्रा में 23 मार्च, गुरुवार शाम 6 बजे मोतीबाग चौक से सम्मिलित हो शाम 7 बजे शहीद भगतसिंह चौराहा, वाणी टीवीएस इंदौर रोड़ पर आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह में एक मिट्टी का दीपक लेकर अवश्य सहभागी बने।

अपने घर, प्रतिष्ठान, सामाजिक संगठन, समिति, एसोसिएशन आदि की ओर से स्वागत मंच एवं स्वागत द्वार लगाकर यात्रा का भव्य स्वागत करें। पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा जिला महामंत्री सन्नी रिन, नगर पालिका उपाध्यक्ष मयंक महाले, मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, आशीष गोयल, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, ईश्वर जाट, राजेश मुवेल उपस्थित थे।



Related