जिले में बिना इजाजत जुलूस निकालने पर सौ से ज्यादा लोगों पर मामले दर्ज


बहोड़ापुर और आनंद नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ईद मिलादुन्नवी के मौके पर बिना अनुमति जुलूस निकालने की वजह से बहोड़ापुर पुलिस थाना में करीब सौ से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इन सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।



ग्वालियर Published On :
police station bahorapur

ग्वालियर। बहोड़ापुर और आनंद नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ईद मिलादुन्नवी के मौके पर बिना अनुमति जुलूस निकालने की वजह से बहोड़ापुर पुलिस थाना में करीब सौ से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि इन सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले में प्रशासन की अनुमति के बिना कहीं भी जुलूस निकालना या सभाएं करना प्रतिबंधित है।

इसी बीच ईद मिलादुन्नवी के पर्व पर बीते रोज आनंद नगर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे विशाल जुलूस निकाला गया। इसमें लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी।

बहोड़ापुर थाना पुलिस ने इस मामले में रोशन मिर्जा, मौसम मिर्जा, लाला मिर्जा, इश्तिहार मोहम्मद, बाबू कुरैशी, वसीम खान, साकिर खान, साजिद अहमद सहित करीब 40-50 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

वहीं बहोड़ापुर क्षेत्र में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर असलम खान, भूरा खान, छोटू खान सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।



Related