भिंड में सिंध नदी किनारे बीहड़ में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित


हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और हेलिकॉप्टर को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है। वायुसेना के अन्य सैन्यकर्मी मदद देने के लिए एक अन्य हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचे हैं।


DeshGaon
घर की बात Published On :
iaf apache helicopter emergency landing in bhind

IAF Apache Helicopter Emergency Landing : भिंड। भिंड के नयागांव थाना इलाके में जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में सोमवार की सुबह भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

वायुसेना का अपाचे हेलिकॉप्टर गया सिंह भदौरिया के खेत में उतरा जिसे देखने के लिए वहां आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। खबर मिलने के कुछ ही देर में ग्वालियर से वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को वहां से हटाया।

इस संबंध में जिले के एसपी मनीष खत्री ने जानकारी दी है कि हेलिकॉप्टर के आपात लैंडिंग की जानकारी मिलने पर नयागांव और उमरी थाने से पुलिस बल मौके के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का अपाचे हेलिकॉप्टर अपनी रूटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग पर था और अचानक इसकी इमरजेंसी लैंडिंग खेत में करानी पड़ी।

हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और हेलिकॉप्टर को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है। वायुसेना के अन्य सैन्यकर्मी मदद देने के लिए एक अन्य हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचे हैं।

बता दें कि अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर में से एक है जिसकी डिजिटल कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सूचना प्रणाली इसे और खतरनाक बनाती है।

सघन पर्वतीय क्षेत्रों में ये सबसे कारगर हेलिकॉप्टर है। पहाड़ियों और घाटियों में छिपे दुश्मन को भी आसानी से तलाशकर उन पर सटीक निशाना साध सकता है। इसे कई तरह के बड़े बम, बंदूकों और मिसाइलों से लैस किया जा सकता है।

अपाचे AH-64E हेलिकॉप्टर अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाए हैं। भारत ने बोइंग और अमेरिकी सरकार से 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों का समझौता किया था। पहले 8 हेलिकॉप्टर 2019, बाकी के बाद में आए।



Related