इंदौरः तीसरी लहर की आशंका के बीच 24 घंटे में सामने आए 110 नए कोरोना पॉजिटिव


इंदौर शहर में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को इंदौर में 110 नए संक्रमितों के सामने आने के बाद अब करीब सात महीने पहले जैसे हालात बनते दिख रहे हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। रविवार को 6934 सैंपलों की जांच की गई थी जिसमें से 110 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश के 16 जिलों में 61,797 सैंपलों की जांच में 151 मरीज मिले हैं। 16 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 608 हो चुकी है।

33 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। तीन मरीज आईसीयू में गंभीर हालत में हैं। अब तक दो करोड़ 33 लाख सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें 7 लाख 93 हजार 689 पॉजिटिव मिल चुके हैं।

इंदौर शहर में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को इंदौर में 110 नए संक्रमितों के सामने आने के बाद अब करीब सात महीने पहले जैसे हालात बनते दिख रहे हैं।

बता दें कि 2021 में अप्रैल और मई में हर दिन 200-300 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ रहे थे जबकि जून में यह आंकड़ा सौ से अधिक तक था।



Related