इंदौरः 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 137 नए मामले, एक की मौत; गृहमंत्री ने भी जताई चिंता


इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के जितने मामले आ रहे हैं उनमें 50 फीसदी में डेल्टा वैरियंट जबकि 50 फीसदी में ओमिक्रोन वैरियंट वाला संक्रमण है इसलिए शहरवासियों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-corona-january

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए हैं और एक संक्रमित की मौत हो गई।

देर रात जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 7461 नमूने जांचे गए जिनमें से 137 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस लिहाज से संक्रमण की दर 1.8 फीसदी हो गई है।

कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में अब तक एक लाख 54 हजार 118 लोग संक्रमित हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 550 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

कोरोना से अब तक इंदौर शहर में 1396 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देने लगी है।

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के जितने मामले आ रहे हैं उनमें 50 फीसदी में डेल्टा वैरियंट जबकि 50 फीसदी में ओमिक्रोन वैरियंट वाला संक्रमण है इसलिए शहरवासियों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जनता को बड़े आयोजन से बचना होगा। आपदा प्रबंधन समिति और राज्य सरकार के निर्णय अनुसार हम लोग जल्द ही शादी और अन्य आयोजन के साथ रैली और जुलूस पर भी रोक लगाएंगे।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जिस तरह से लगातार केस बढ़ रहे हैं उससे लग रहा है कि यह तीसरी लहर है। लोगों को लग रहा है कि ओमिक्रोन खतरनाक नहीं है, लेकिन उन्हें सर्तक रहना होगा।

डेल्टा वैरियंट ने पिछली बार कितना कहर बरपाया था, हम सब को पता है। वहीं ठीक हो चुके मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ओमिक्रोन कितना खतरनाक साबित होगा। यह आने वाला समय बताएगा। हमने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

उन्होंने कहा कि हम मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई भी कर रहे हैं, लेकिन हर आदमी पर निगाह नहीं रख सकते। शहरवासियों को अपनी जिम्मेदारी खुद समझनी होगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इंदौर की विस्फोटक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इंदौर के कुल नए केस में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50% केस हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1029 हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.53% और रिकवरी रेट 98.60% है।



Related