इंदौरः MGM पहुंचा 2000 रेमडिसिवर इंजेक्शन, इन अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त


मेडिकल कालेज ने शहर के कोटे के 700 इंजेक्शन रख, शेष भोपाल, जबलपुर, खंडवा, रतलाम व सागर के 13 मेडिकल कॉलेजों को भेज दिए। जानकारी के मुताबिक, अब इंदौर के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, एमटीएच व एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को निःशुल्क रेमडिसिवर इंजेक्शन मिलेंगे।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
remdesivir-injection-indore

इंदौर। बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के इलाज में कारगर बताई जा रही रेमडिसिवर इंजेक्शन की भारी कमी का सामना कर रहे इंदौर शहर को शुक्रवार की दोपहर उस समय राहत मिली, जब मुंबई उड़ान से दो हजार रेमडिसिवर इंजेक्शन एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

मेडिकल कालेज ने शहर के कोटे के 700 इंजेक्शन रख, शेष भोपाल, जबलपुर, खंडवा, रतलाम व सागर के 13 मेडिकल कॉलेजों को भेज दिए। जानकारी के मुताबिक, अब इंदौर के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, एमटीएच व एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को निःशुल्क रेमडिसिवर इंजेक्शन मिलेंगे।

बता दें कि अभी तक इंदौर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को तो आसानी से ये इंजेक्शन मिल रहे थे, लेकिन मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में भर्ती मरीजों के स्वजन को रेमडिसिवर इंजेक्शन के लिए दवा बजार और निजी अस्पतालों के चक्कर लगाना पड़ रहे थे।

अब यहां भर्ती गंभीर मरीजों को निःशुल्क रेमडिसिवर इंजेक्शन मिलेंगे। राज्य शाासन ने प्रदेश के सभी स्वशासी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में गंभीर रूप से संक्रमित तथा आईसीयू में भर्ती मरीजों को नि:शुल्क रेमडिसिवर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को नोडल एजेंसी बनाया है।



Related