खजराना गणेश मंदिर में लता दीदी के लिए 21 ब्राह्मण कर रहे महामृत्युंजय मंत्र का जाप


इंदौर में जन्मी भारत रत्न लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
prayer for lata indore

इंदौर। स्वर कोकिला व लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर के लिए इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के सामने 21 ब्राह्मण बैठकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं।

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट के सान्निध्य में महामृत्युजंय मंत्र का जाप हो रहा है। लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य और जल्द से जल्द उनके ठीक होने के उद्देश्य से ये महामृत्युजंय जाप किए जा रहे हैं।

इंदौर में जन्मी भारत रत्न लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।

लता दीदी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए इंदौर के खजराना गणेश के पुजारी आगे आए और उन्होंने मंगलवार को मंदिर परिसर में ही लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की कामना की है।

खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के सामने 21 ब्राह्मण मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंत्रों का जाप कर रहे हैं। प्रत्येक ब्राह्मण 1100 बार इस मंत्र का जाप कर रहे हैं।

पंडित भट्ट ने बताया कि

इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर से इंदौर के लोगों का काफी लगाव है। वे जल्दी से जल्दी ठीक हों, इसके लिए इस मंत्र का जाप किया जा रहा है।



Related