इंदौरः 24 घंटे में मिले 287 नए कोरोना पॉजिटिव, 2 संक्रमितों की मौत


पिछले चार दिनों में 35 हजार 23 सैंपलों की जांच हुई हैं और 1378 कोरोना संक्रमित मिले हैं यानी चार दिन की संक्रमण दर का औसत 3.93 प्रतिशत है और यह अच्छा संकेत है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। बीते 24 घंटों में इंदौर में 10176 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 287 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए और दो मरीजों की मौत हो गई।

बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 14 लाख 90 हजार 937 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं जिनमें से एक लाख 50 हजार 803 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

बीते 24 घंटों में शहर के विभिन्न अस्पतालों से 579 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या एक लाख 46 हजार 720 हो चुकी है।

फिलहाल 2734 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है और अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1349 चुकी है।

बता दें कि पिछले चार दिनों में 35 हजार 23 सैंपलों की जांच हुई हैं और 1378 कोरोना संक्रमित मिले हैं यानी चार दिन की संक्रमण दर का औसत 3.93 प्रतिशत है और यह अच्छा संकेत है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, शहर अनलॉक होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में विशेष सावधानी की जरूरत है। उम्मीद इस बात की भी है कि सोमवार से शहरवासियों को और अधिक राहत मिलेगी क्योंकि साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे रह सकती है।



Related