मध्यप्रदेश में सामने आए कोरोना के 3226 नए मामले, संक्रमण से हुईं प्रदेशभर में पांच मौतें


बीते 24 घंटों के भीतर प्रदेश में पांच कोरोना मरीजों की मौतें हुईं हैं। इंदौर में तीन संक्रमितों की मौतें हुईं जबकि भोपाल, छिंदवाड़ा में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
corona-madhya-pradesh

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में यानी मंगलवार को कुल 70675 सैंपल की जांच की गई जिसमें 3226 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

बीते 24 घंटों के भीतर प्रदेश में पांच कोरोना मरीजों की मौतें हुईं हैं। इंदौर में तीन संक्रमितों की मौतें हुईं जबकि भोपाल, छिंदवाड़ा में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक मंगलवार को कोरोना संक्रमण दर 4.56 फीसदी पर आ गई है। बीते 22 जनवरी को प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजरने के बाद नए मामले कम होते जा रहे हैं।

कोरोना संकट के 23 महीनों में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट रहे इंदौर में केस कम होने से प्रशासन थोड़ी राहत की सांस ले रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 365 केस मिले हैं।

लेकिन, राजधानी भोपाल में अब भी चिंताजनक स्थिति बनी हुई है क्योंकि यहां अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की दर काफी ज्यादा है और सक्रिय मामलों में भी राजधानी प्रदेश में पहले पायदान पर है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में भोपाल में 574, इंदौर में 365, विदिशा में 197, जबलपुर में 106, नरसिंहपुर में 101, शिवपुरी में 98, सीहोर में 94, सिवनी में 82, बालाघाट में 80, उज्जैन में 78, देवास में 75, गुना में 71, रायसेन में 70, छतरपुर में 69, अनूपपुर में 67, धार में 67, सागर में 58, दमोह में 54, बेतूल में 52, ग्वालियर में 51, छिंदवाड़ा में 49, झाबुआ में 45, खंडवा में 40, आगर-मालवा में 39, होशंगाबाद व पन्ना में 39, हरदा में 36, अलीराजपुर में 34, दतिया में 33, उमरिया में 33, टीकमगढ़ में 32, बड़वानी व खरगोन में 30, मंदसौर में 28, रतलाम में 27, डिंडोरी में 26, निवाड़ी में 24, कटनी व शाजापुर में 23, राजगढ़ में 22, रीवा में 21, मुरैना व शहडोल में 20, नीमच में 19, सतना में 17, श्योपुर में 16, अशोक नगर में 13, सीधी में 12, मंडला में 11, भिंड में आठ, बुरहानपुर, सिंगरौली में तीन-तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं।



Related