पीथमपुर से महू जा रही दो लाख कीमत की 50 पेटी अवैध देशी शराब जब्त


महू पुलिस ने लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो कारों को पकड़ा जिनसे करीब दो लाख रुपये मूल्य की कुल 50 पेटी देशी शराब जब्त की गई है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-liqour

इंदौर। महू पुलिस ने लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो कारों को पकड़ा जिनसे करीब दो लाख रुपये मूल्य की कुल 50 पेटी देशी शराब जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों कारें पीथमपुर से महू की ओर आ रही थीं और इनमें धार के धरमपुरी से देशी शराब लाई जा रही थी।

महू थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दो कारों में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है जिसके बाद उन्होंने टीम गठित की थी।

मुखबिर की सूचना के बाद पु‍लिस की टीम धार नाका बड़ी पुलिया के पास महू पहुंची जहां अवैध रूप से शराब भरकर पीथमपुर तरफ से महू आ रही डिजायर कार (MP-09 –WE-0640) एवं हुंडई एसेंट कार (क्रमांक CG-07-ZD-9749) को हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ा गया।

चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलिप कुमार पुरी, मेहताब सिंह, यतिन्द्र मिश्रा, मुकेश, योगेश रघुवंशी, बलराम, अखिलेश यादव, सुबोध, रवि तिवारी, गोकुल, सुरेश का सराहनीय योगदान रहा।

इनमें डिजायर के चालक कैलाश (45 साल) पिता राम भरोसे सोनी निवासी 228 बाबु मुरई कालोनी एरोड्रम रोड इंदौर एवं सुनिल (34 साल) पिता सुभाष झोपे निवासी 379 प्रजापत नगर चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया।

वहीं हुडई एसेंट कार से अनुज (35 साल) पिता तेजबहादुर सिंह पवार निवासी सी9 छत्रछाया कालोनी पीथमपुर एवं अमन उर्फ अम्मु (28 साल) पिता सुनिल यादव निवासी काली माता मंदिर के पास सुतारखे़डी़ को पकड़ा।

डिजायर कार की तलाशी लेने पर उसमें से 30 पेटी देशी मदिरा (कुल 270 लीटर) जिसकी कीमत करीबन 1,14,750 रूपये है जब्त की गई जबकि हुंडई एसेंट कार से 20 पेटी देशी मदिरा (कुल 180 लीटर) जिसकी कीमत करीब 76,500 रुपये है मिली।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से कुल 450 लीटर शराब जिसकी कीमत 1.91 लाख रुपये है एवं दो वाहन भी जब्त किये।

पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब अजय पिता मांगीलाल जायसवाल निवासी पुनर्वास कॉलोनी धरमपुरी जिला धार एवं बंटी पिता श्रीकृष्ण जायसवाल निवासी धरमपुरी जिला धार ने दी है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना महू में अपराध क्रमांक 194/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें चार आऱोपी मौके से गिरफ्तार किये गये एवं दो आऱोपी बंटी एवं अजय फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक, बंटी जायसवाल एवं अजय जायसवाल शराब तस्कर हैं एवं लगातार इंदौर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार शराब सप्लाई करवाते हैं। दोनों की तलाश जारी है।



Related