इंदौरः 24 घंटे में मिले 584 नए कोरोना पॉजिटिव जिनमें से 9 हैं ओमिक्रॉन संक्रमित


गुरुवार को जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 8732 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 584 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और नौ में ओमिक्रॉन वैरियंट की रिपोर्ट मिली।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
corona-virus-indore

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटों में 584 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 9 में ओमिक्रॉन वैरियंट की पुष्टि भी हुई है।

गुरुवार को जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 8732 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 584 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और नौ में ओमिक्रॉन वैरियंट की रिपोर्ट मिली।

गुरुवार को 584 नए मरीज मिलने के कारण शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.41 फीसदी से बढ़कर 6.41 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही अब संक्रमण की चपेट में पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स भी आने लगे हैं। बीते 10 दिनों में 15 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ संक्रमित हुआ है, जिनमें चार रेसिडेंट डॉक्टर्स हैं।

हालांकि राहत की बात है कि गुरुवार को कोरोना से शहर में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। 138 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। फिलहाल जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1716 हो गई है।

गुरुवार के आंक़डे को मिला लिया जाए तो महामारी की शुरुआत से अब तक इंदौर में एक लाख 55 हजार 533 कोरोना के मरीज सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो चुके हैं और पहली लहर से अब तक कुल मिलाकर इंदौर में कोरोना 1397 मौतें हो चुकी हैं।



Related