दुष्कर्म के मामले में आरोपी कांग्रेस विधायक का बेटा करण मोरवाल मक्सी से गिरफ्तार


कुछ ही दिनों में प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं और ऐसे में रेप के आरोपी विधायक पुत्र करण मोरवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
karan-morwal-rape-accused

इंदौर। महिला नेत्री से दुष्कर्म के आरोपी व फरार चल रहे बड़नगर के कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को इंदौर की महिला थाना पुलिस ने मक्सी से गिरफ्तार कर लिया।

इंदौर पुलिस और महिला थाना पुलिस को करण मोरवाल की लंबे समय से तलाश थी, जिस पर इंदौर के राजेन्द्र नगर में रहने वाली महिला नेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

महिला थाना पुलिस ने करण को मक्सी बायपास पर उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपने दोस्त राहुल के साथ वहां से भागने की फिराक में था। पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली।

बता दें कि कुछ ही दिनों में प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं और ऐसे में रेप के आरोपी विधायक पुत्र करण मोरवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

करण करीब छह माह से फरार चल रहा था और पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने करण पर घोषित इनामी राशि को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया था।

इसके बाद कुछ ही दिनों पहले इसे फिर से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया था। कुछ ही दिन पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि करण जल्द ही सरेंडर करे, नहीं तो ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो दूसरे लोगों के लिए नजीर बनेगी।

करण की अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जो खारिज हो गई थी। इसके बाद से ही करण की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थीं। मामले में राजनीति भी गर्मा गई थी।

इस बीच पीड़िता पर भी केस वापस लेने का दबाव भी बना। कुछ ऑडियो भी वायरल हुए थे जिसमें महिला नेत्री और कांग्रेस के शीर्ष नेता की ओर से संदेश लाने वाले व्यक्ति के बीच की बातचीत भी थी।



Related